Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में दो दबंग भाइयों ने पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की गर्दन में लगी है. घायल हालत में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते हुए मौके पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सिराथू के क्षेत्राधिकारी केजी सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी
उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बाबत पूछताछ की. गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लेकिन आरोपी दबंग दोनों भाई पुलिस की पकड़ से दूर हैं. एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
दोनों के बीच है पुरानी रंजिश
पुलिस के अनुसार, मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर विजय तिवारी उर्फ लुल्लू की पूर्व प्रधान राजकरण पांडेय से पुरानी रंजिश है. आए दिन इन लोगों के बीच गाली गलौज और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. कुछ महीने पहले भी बातों ही बातों में इनके बीच मारपीट हुई थी. इसके बाद मारपीट खूनी खेल में तब्दील हो गई थी. उस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. होली पर्व की पूर्व संध्या पर भी इनके बीच विवाद हुआ था.
विरोध करने पर मार दी गोली
बुधवार की सुबह विजय तिवारी काली मंदिर के पास ग्रामीणों के साथ होली खेलने की तैयारी कर ही रहा था कि पूर्व प्रधान राजकरन पांडेय के बेटे छोटा लाल और बड़ा लाल अवैध तमंचा लेकर वहां पर आ गए. आरोप है कि दोनों भाई विजय के साथ गाली-गलौज करने लगे. विजय ने इसका विरोध किया तो छोटालाल ने तमंचा निकालकर विजय को गोली मार दी. गोली विजय की गर्दन में लग गई. गोली आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया.
तमंचे लहराते हुए भाग निकले दबंग
विजय को गोली मारने के बाद दबंग तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. गांववालों ने इसकी सूचना मोहब्बतपुर पइंसा थाना पुलिस को दी तो थोड़ी ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए सिराथू के सामुदायिक केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को हुई मौके पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सिराथू क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह भी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की. परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.
एसपी बोले, करेंगे कड़ी कार्रवाई
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव में दो पक्षों के बीच होली जलने के बाद फाग की शुरुआत के दौरान विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई. एक युवक की गर्दन में गोली लगी है, उसे तत्काल इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया है और जो भी अभियुक्त हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. बहुत जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी, जो भी कड़ी विधिक कार्रवाई है वह की जाएगी. एसपी ने बताया कि इन लोगों की आपसी रंजिश थी. हम लोग पूरी तहकीकात करेंगे और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश यादव का ये दांव चला तो 2024 में BJP की मुश्किल बढ़ना तय! जयंत चौधरी का होगा अहम रोल