यूपी के कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में एक विवादित भूमि पर निर्माणाधीन मकान गिराने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल गए. बताया जा रहा है कि रात में भवन निर्माण के दौरान दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और निर्माणाधीन मकान को गिराने लगे. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई एक पक्ष ने लाइसेंसी असलहे से दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी. जिससे दिवाकर दुबे और मोहित दुबे को गोली लग गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
घायलों की हालत नाजुक
वहीं गोली कांड की जानकारी मिलते ही चरवा पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एक व्यक्ति के सिर पर गोली लगी है, जबकि दूसरे के सीने में गोली लगी है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
निर्माणाधीन मकान के पीछे बने मंदिर की वजह से हुआ विवाद
बता दें कि जिस जमीन पर गांव का एक परिवार मकान का निर्माण कर रहा था, ठीक उसी के पीछे एक मंदिर बना हुआ है, जहां गांव के लोग आकर पूजा पाठ करते हैं. एक पक्ष के लोगों का कहना है कि यदि मंदिर के आगे घर बन जाएगा तो मंदिर आने जाने में दिक्कत होगी. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष ने शनिवार को चायल एसडीएम से स्थगन आदेश भी ले लिया था. उनका कहना है कि स्टे होने के बाद भी भी रात में मकान निर्माण किया जा रहा था.
लाइसेंसी असलहे के साथ सभी आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने लाइसेंसी असलहे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि काजू गांव में एक मकान का निर्माण हो रहा था. दूसरा पक्ष एसडीएम से स्थगन आदेश भी लाया था. इसके बाद पुलिस ने काम बंद करवा दिया था. रात को दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और निर्माणाधीन मकान गिराने लगे. इसके बाद पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां बरसा दी. गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें
बिहार: गया में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख के ईनामी कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए
हाथरस केस: यूपी की कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी का हमला, बोले- वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण