Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी में कन्या भोज के दौरान दबंगों ने लड़कियों और महिलाओं के साथ मारपीट की. जब भुक्तभोगियों ने विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ बदसलूकी भी की. दबंगों ने कन्याओं के लिए रखा प्रसाद और अन्य सामग्री फेंक दिए. काफी देर तक हंगामा होता रहा. उनके बीच गाली गलौज भी होता रहा. शोरगुल सुन तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. हंगामा और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पीड़ितों ने एसपी से मिलकर मामले की शिकायत करनी चाही. एसपी के ना होने पर डीएम से शिकायत की गई.  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


दरअसल, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में नवमी के दिन कृष्णा मिश्रा के यहां कन्या पूजन और भोज का कार्यक्रम रखा गया था. उनकी बहू आराधना मिश्रा ने अपनी बच्चियों के अलावा गांव की अन्य बेटियों का पूजन किया. इतना ही नहीं अपने ससुर के निर्माणाधीन मकान में कन्या भोज भी करा रही थीं. इसी दौरान गांव के कुछ दबंग वहां पर पहुंचे और सभी को गाली गलौज करने लगे. इसके अलावा कन्याओं की थालियों को उठा कर फेंक दिया. साथ ही साथ वहां पर रखे प्रसाद और अन्य सामग्रियों को भी बाहर फेंक दिया. विरोध करने पर दबंगों ने बाइक तोड़ दी. इसके अलावा अन्य सामानों को भी नष्ट कर दिया.


ओरोपियों ने कही ये बात


काफी देर तक हंगामा होता रहा. आरोपियों का कहना है कि यह उनकी जमीन है. जिस पर कृष्णदेव जबरन कब्जा करना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया. हंगामे, गाली गलौज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. परिजनों ने मुख्यालय एसपी से मामले की शिकायत करनी चाही. लेकिन एसपी के ना होने पर उन्होंने जिलाधिकारी आवास पहुंचकर उनसे शिकायत की. डीएम के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला है. इसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है.


ये भी पढ़ें-


प्रयागराज संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर का क्या है रहस्य ? यहां दर्शन के बिना गंगा स्नान माना जाता है अधूरा


Ramzan 2022: जानिए क्यों खजूर खाकर ही खोला जाता है रोजा, रमजान में क्या है इसका महत्व