UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी में डिप्टी सीएम/प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य अपनी विधानसभा सिराथू क्षेत्र के मोहब्बतपुर पइंसा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने जनता का हाथ उठाकर अभिवादन किया.
अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साल 2012 में आपने मुझे जिताकर भेजा तो पांच साल तक सेवा का मौका नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण की 58 सीटों के चुनाव में 50 से अधिक सीटों पर कमल का फूल खिल गया है. इस तूफान में साइकिल उड़कर सैफई चली गई है. हाथी भी उड़ गया है. हाथ के पंजे के पास कोई फोटो खिंचाने के अलावा कोई है क्या है? सिराथू को एक नए कीर्तिमान की ओर ले जाने का काम करेंगे. विधानसभा क्षेत्र का हर परिवार मेरा परिवार है. सिराथू को विकास के नए कीर्तिमान की ओर ले जाने का काम करूंगा. मेरा कार्यकाल 10 मार्च से शुरू हो जाएगा. मैं सिराथू के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बड़ी बात
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, 'बहुत सारी समस्याएं होती हैं, जिसके लिए लखनऊ आना होता है. जिसे लेकर आप लोग लखनऊ जाते हैं. लेकिन 10 मार्च के बाद आपको लख़नऊ नहीं जाना होगा, बल्कि लखनऊ चलकर सिराथू आएगा, उन्होंने कहा कि अब जातिवाद की राजनीति करने वक्त खत्म हो गया है क्योंकि मैंने कभी सिराथू का सीश झुकने नहीं दिया. न जातिवाद, न पार्टीवाद अब सिर्फ कमलवाद होगा. पूरे सिराथू में विधानसभा को कमल के फूल की तरह खिला दूंगा. लक्ष्मी जी साइकिल, हाथी और पंजे पर नहीं आएंगी, सिर्फ कमल पर बैठकर आएंगी.'
ये भी पढ़ें :-