Kaushambi News: पति ने पत्नी की हत्या कर ली खुद की जान, पुलिस ने मृतक के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा, इंस्पेक्टर सस्पेंड
Kaushambi Police: मामले की जानकारी मिलने पर प्रयागराज एडीजी भानु भाष्कर ने नाराजगी जाहिर की और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कोखराज इंस्पेक्टर रमेश पटेल को निलंबित करने का निर्देश दिया.
Kaushambi News: कौशांबी पुलिस (Kaushambi Police) एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है. पुलिस ने पत्नी की हत्या कर खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले पति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है हालांकि मुकदमा दर्ज करने की जानकारी होते ही प्रयागराज जोन एडीजी के निर्देश पर कोखराज इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी बदनामी से बचने के लिए थाना परिसर में साफ-सफाई न करवाने पर इंस्पेक्टर के निलंबन की वजह बता रहे हैं.
कौशांबी की कोखराज पुलिस के कारनामे की पूरे जिले में चर्चा है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि घटना के दिन पहले पति के हाथों पत्नी की हत्या की जानकारी मिली थी क्योंकि घटना को अंजाम देकर आरोपी पति लापता हो गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पति की ट्रेन के सामने खुदकुशी करने की जानकारी मिली जबकि उनके घर से रेलवे पटरी महज तीन सौ मीटर की दूरी पर है. एसएसपी समर बहादुर सिंह का कहना है मृतक पति के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म हो जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली निवासी साजन सरोज (45) ने शुक्रवार की रात 24 मार्च को शराब के नशे में धुत होकर मामूली विवाद में अपनी पत्नी रानी देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बदहवास हालत में पति ने खुद भी घर से महज तीन सौ मीटर दूरी से गुजर रही हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग में जाकर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर रही ली. सुबह महिला की लाश देख परिजनों के होश उड़ गए. थोड़ी देर बाद पति की लाश भी रेलवे लाइन किनारे क्षत विक्षत अवस्था में मिली. दो मौत की जानकारी मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची.
इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड
परिजनों से पूछताछ के बाद कोखराज पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की थी. यह मामला रेलवे का होने के चलते जीआरपी ने पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन कोखराज पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में मृतक पति साजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जानकारी मिलने पर प्रयागराज एडीजी भानु भाष्कर ने नाराजगी जाहिर की और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कोखराज इंस्पेक्टर रमेश पटेल को निलंबित करने का निर्देश दिया.
एडीजी के निर्देश पर एसपी ने कोखराज इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया हालांकि पुलिस के अधिकारी प्रेस नोट जारी कर कोखराज इंस्पेक्टर के निलंबन की वजह थाना परिसर में साफ-सफाई ना करवाने की बात कह रहे हैं क्योंकि एडीजी ने घटना से कुछ दिन पहले कोखराज थाने का निरीक्षण किया था. प्रेस नोट में निरीक्षण के दौरान एडीजी ने साफ सफाई कराने के लिए मोहलत दी गई थी. इसके बाद भी इंस्पेक्टर ने थाना परिसर की साफ सफाई नहीं कराई थी. इसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें:-