Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में लव जिहाद (Love Jihad) के मामले में पुलिस (Police) ने महज कुछ ही घंटों में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां धर्मांतरण न करने पर लिव इन पार्टनर की हत्या करने वाले आोरपी मो. आरिफ को मुठभेड़ (Encounter) कर गिरफ्तार कर लिया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी रात में ही कौशांबी छोड़कर यमुना के रास्ते चित्रकूट भागने की फिराक में था. 


पुलिस के मुताबिक मृतका चंदा सिंह के पति की मौत के बाद वो अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी. पिछले तीन सालों से चंदा आरोपी आरिफ के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. चंदा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी. आरोप है कि धर्मांतरण न करने और नमाज न पढ़ने के विरोध में आरिफ ने चंदा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद चुपचाप शव को अपने गांव ले आया और पुलिस को बिना बताए ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, लेकिन जब बच्चों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने परिजनों के साथ पुलिस को इसकी खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


करोड़ों की संपत्ति पर थी नजर


आरोपी मो. आरिफ स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस ड्राइवर है. लगभग चार साल पहले आरिफ की मऊ जनपद के स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस चालक के पद पर तैनाती हुई थी, यहीं उसकी मुलाकात करोडों मालकिन चंदा सिंह से मुलाकात हुई. पति की मौत के बाद वो अपनी दो बेटियों सृष्टि (14) एवं बरखा सिंह (08) के अकेली रहती थी. दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. आरिफ की नजर उसकी करोड़ों की संपत्ति पर थी. 3 साल पहले वो अपनी दोनों बेटियों के साथ आरिफ के पैतृक गांव रहने आ गई. 


धर्मांतरण और नमाज पढ़ने का दबाव बनाया


आरोप है कि आरिफ ने धीरे-धीरे उसकी ज्यादातर संपत्तियों को बिकवा दिया और पैसे हथिया लिए. जब ज्यादातर संपत्ति आरिफ ने अपने नाम कर ली तो फिर चंदा को रास्ते से हटाने की योजना भी बनाने लगा. योजना के तहत उसने चंदा पर धर्म परिवर्तन करने एवं नमाज पढ़ने का दबाव बनाया. चंदा के विरोध करने पर आरिफ उसे पीटता था. एक दिन वो चंदा को अपने साथ लेकर मिर्जापुर चला गया. जहां पर 13 फरवरी को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद चुपचाप शव अपने गांव मिरदहन लेकर आ गया. 


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी आरिफ घर छोड़कर फरार हो गया. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरिफ कौशांबी छोड़कर यमुना के रास्ते नाव द्वारा चित्रकूट भागने की फिराक में है. पुलिस ने पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पभोषा यमुना घाट किनारे आरिफ को घेर लिया और मुठभेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरिफ के दोनों पैरों में गोली लगी है. 


पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना पश्चिमसरीरा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें जबरिया धर्मांतरण कराने और उसके विरोध करने पर एक युवती की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जो भी इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Rampur News: अगर ऐसा हुआ तो स्वार सीट पर सपा का नाम भूल जाएंगे लोग, हमजा मियां ने किया बड़ा दावा