Kausambi News: यूपी के कौशांबी में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर हिंदू युवती को मुस्लिम धर्म स्वीकार न करना मंहगा पड़ गया. आरोप है कि लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका के बच्चों को पुलिस और परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी नहीं देने के लिए भी धमकाया. लेकिन, किसी तरीके से हिम्मत कर महिला की बड़ी बेटी ने पुलिस और अपने ननिहाल वालों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी.
भरी पंचायत में की गई थी पिटाई
लगभग चार साल पहले आरिफ नाम के युवक ने मऊ जनपद की विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसा लिया था. इसके बाद महिला अपनी दो बेटियों के साथ प्रेमी आरिफ के साथ उसके गांव आ गई थी. इसके बाद से उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. हाल ही में पंचायत भी हुई थी, जिसमें मौलवी सहित तमाम मुस्लिम बिरादरी के लोग शामिल हुए थे. जब महिला ने इस्लाम धर्म कबूल करने से इंकार कर दिया तो उसकी भरी पंचायत में पिटाई भी की गई थी.
बच्चों से अलग रखता था महिला को
आरोपी प्रेमी महिला को उसके बच्चों से अलग मिर्जापुर जनपद में लेकर रहता था. वह मिर्जापुर में ही सरकारी एम्बुलेंस चलाता था. आरोप है कि उसने दो दिन पहले मिर्जापुर में ही महिला की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को लेकर अपने गांव आया था. बेटी ने यह भी आरोप लगाया कि आरिफ ने उसे अच्छा कारोबार और जमीन दिलाने का लालच देकर कौशांबी बुलाया था. यहां पर उसके सारे पैसे भी ले लिए और महिला की जमीन भी बिकवा दी.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
बीती रात जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. इस मामले में महिला की मां ने आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है.
जानिए, क्या है पूरी कहानी
बलिया जनपद की थाना नगरा ग्राम चचया निवासी चंदा सिंह (35) की शादी लगभग 15 साल पहले मऊ जनपद के थाना हलधरपुर ग्राम बेलौझा निवासी दुर्गेश सिंह से हुई थी. दुर्गेश सिंह सेना के जवान थे. लगभग सात साल पहले उनकी मौत हो गई. महिला की दंपति से सृष्टि सिंह (14) और बरखा सिंह (8) बेटियां भी हैं. लगभग चार साल पहले पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा मिरदहन का पुरवा गांव निवासी आरिफ हुसैन मऊ के स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस चालक के पद पर नौकरी करने के लिए गया था. वहीं पर उसकी मुलाकात चंदा सिंह से हुई. यह मुलाकात धीरे—धीरे प्यार में तब्दील हो गई.
आरिफ ने दिखाया अच्छे कारोबार का सब्जबाग
इस दौरान आरिफ ने उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया था. इश्क में अंधी चंदा सिंह आरिफ के साथ भागने के लिए भी तैयार हो गई थी. बेशकीमती जमीन और लाखों रुपए की मालकिन चंदा सिंह को आरिफ ने अच्छा कारोबार का सब्जबाग दिखाया. इसके बाद चंदा अपनी बेटियों को लेकर आरिफ के गांव मिरदहन का पुरवा आ गई. कुछ दिनों तक आरिफ और चंदा सिंह बच्चों के साथ गांव में ही रहे. बाद में आरिफ को स्वास्थ्य विभाग में ही एंबुलेंस चालक के लिए मिर्जापुर जनपद में तैनात कर दिया गया. इसके बाद दोनों मिर्जापुर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों बेटियों को आरिफ ने पैतृक गांव में ही छोड़ दिया.
धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव
आरोप है कि आरिफ कुछ दिनों बाद चंदा सिंह पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. इसी कारण उसने चंदा सिंह से शादी भी नहीं की थी. चंदा सिंह की बेटी सृष्टि के मुताबिक उनकी मां ऐसा नहीं करती थी तो आरिफ उसे मरता, पीटता भी था. इतना ही नहीं आरिफ ने महिला के सारे पैसे ले लिए. इसके अलावा जमीन भी बेचवा दिया.
एक सप्ताह पूर्व बुलाई गई पंचायत
बेटी के अुनसार, लगभग एक सप्ताह पूर्व मिरदहन का पुरवा गांव में पंचायत भी बुलाई गई. इसमें एक मौलवी ने चंदा सिंह को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया. जब चंदा सिंह ने ऐसा करने से मना किया तो भरी पंचायत में उसकी पिटाई भी की गई. इसके बाद आरोपी आरिफ उसे लेकर मिर्जापुर चला गया. चंदा सिंह की बेटी सृष्टि ने बताया कि आरिफ ने तीन दिन पहले फोन कर कहा था कि तुम्हारी मां की तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद फोन कर घटना की जानकारी भी दी. बेटी का कहना है कि 13 फरवरी की रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी आरिफ शव को लेकर गांव आ गया.
हत्या के बाद बेटियों को दी धमकी
गांव में मृतका चंदा सिंह की बेटियों को आरिफ ने कहा कि वे घटना के बारे में किसी को भी जानकारी न दें. उन्हें डराया धमकाया गया. आरिफ ने चंदा सिंह के परिजनों को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है. किसी तरीके से बड़ी बेटी सृष्टि ने इलाकाई पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. अपने ननिहाल में भी उसने अपनी नानी को फोन कर दी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पश्चिमसरीरा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजन भी पहुंचे तो उन्हें मामले की पूरी जानकारी हुई. मृतका की मां श्रीमती ने आरोपी आरिफ समेत मौलवी और अन्य सहयोगियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया.
एसपी ने कहा, होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात पश्चिमशरीरा पर एक 112 पर कॉल आई थी, जिसमें अषाढ़ा में युवती की डेड बॉडी होने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस गई तो पता चला कि महिला पूर्वांचल की रहने वाली थी. वह आरोपी आरिफ के साथ पिछले चार साल से मिर्जापुर में रहती थी. वह मंगलवार को उसे लेकर यहां छोड़ गया था, बाद में उसकी डेथ हो गई. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरिफ की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. धर्म परिवर्तन के संबंध में एसपी ने कहा कि अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कानपुर देहात अग्निकांड की शिकार मां-बेटी का अंतिम संस्कार, परिवार से डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया ये वादा