UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में मंझनपुर विधानसभा (Manjhanpur Assembly) अंतर्गत पुलिस लाइन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ. मंच पर पहुंचते ही पीएम (Prime Minister Narendra Modi )उपस्थित भीड़ को देखकर गदगद हो गए और हाथ उठाकर जनता का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने सिराथू विधानसभा प्रत्याशी/डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सहित मंझनपुर विधानसभा प्रत्याशी लाल बहादुर, चायल के अपना दल (एस)- बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल, चित्रकूट विधानसभा के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और मऊ विधानसभा से अवनीश द्विवेदी के लिए चुनावी जनसभा किया. उन्होंने जनता से हाथ जोड़कर आग्रह किया और कहा कि आगामी 27 फरवरी को जब आप वोट देने जाएं तो बीजेपी-अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं. गुंडे-माफियाओं के सरकार से छुटकारा पाएं.


पीएम ने क्या कहा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन जैसे ही कौशांबी में हुआ. उनकी एक झलक पाने के लिए जनता बेताब हो उठी. हजारों की संख्या में लोग जनसभा स्थल पर पहुंचे और अपने  प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान से सुनने लगे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम जनमानस के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है. अब रेहड़ी पटरी वालों को पेंशन के लिए भी योजनाएं शुरू की गई हैं. यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. पहले की सरकारों में राशन की दुकानों से गरीब के लिए गया राशन माफिया के पास पहुंच जाता था. 


मौसमी नेता कोरोना आया तो गायब हो गए-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि, गरीबों का राशन लूट लिया जाता था. पहले एक जगह का राशन कार्ड होल्डर दूसरी जगह राशन नहीं ले सकता था. बीजेपी ने राशन कार्ड को पोर्टेबल बनाया. देश के किसी भी शहर या गांव से राशन आसानी से लिया जा सकता है. इसलिए हमने वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा लागू की है. कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कोरोना काल में कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा गया है. कोरोना आया वे गायब हो गए. कोरोना कंट्रोल हुआ तो वे फिर से आ गए. चुनाव आया तो वे दिखने लगे और जब चुनाव खत्म हुआ तो वे विदेश चले गए. 


अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने पर क्या कहा
पीएम मोदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहा कि वे यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाने के खिलाफ भड़काने लगे लेकिन जब अपनी बारी आई तो चुपचाप वैक्सीन लगवा लिया. ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचानती है. ये मौसमी नेता मार्च के बाद फिर घूमने निकल जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेकों विकल्पों और नई ऊर्जा के साथ आई. यहां कौशांबी के मंझनपुर में मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर बन रहा है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और सिराथू में मिनी ऑक्सीजन प्लांट बनाया है.


वे महल बनाते थे, खानदानी महोत्सव मनाते थे-पीएम
प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में कानून व्यवस्था पंगु बना दी गई थी. गुंडे-माफिया खुलेआम जमीनों पर कब्जा कर लेते थे. बहन- बेटियां घर से निकल नहीं पाती थीं. आज बीजेपी सरकार की अनेकों योजनाओं से हमारी बेटियों का भविष्य संवर रहा है. हमने सेवा का रास्ता चुना है. वे अपने महल बनाते थे. वे खानदानी महोत्सव मनाते थे. हम दीपोत्सव और रंगोत्सव मनाते थे. वे नौकरी के नाम पर लूट मचा देते थे. योगी जी की सरकार ने 4 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. कौशांबी में अवैध खनन का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कौशांबी में अवैध खनन को उद्योग बना दिया गया. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हमला, इन जानवरों से की सपा की तुलना


UP Election 2022: बस्ती में और बढ़ी चुनावी सरगर्मी, हरैया में BJP-BSP प्रत्याशियों में शुरू हुई जुबानी जंग, लगाए ये आरोप