UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) के 252 मंझनपुर विधानसभा (Manjhanpur Assembly) प्रत्याशी एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद वे सीधे मीडिया से रूबरू हुए. एबीपी गंगा से बातचीत में उन्होंने कहा कि ''इस दफा उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान जब हम जनता के बीच गए तो बीजेपी की नाकामियों को गिनाने का काम किया. जनता से हमने 15 लाख रुपए खाते में भेजने का सवाल किया तो जनता ने कहा कि हमारे खाते में कुछ भी नहीं आए. मोदी जी ने कहा था कि हम दो करोड़ नौकरी पूरे देश में और 70 लाख नौकरी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देंगे लेकिन बीजेपी सरकार फेल हो गई है.''


लगाया ये आरोप
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि,  ''किसानों के साथ नाइंसाफी हो रही है. कई केंद्रों पर धान की खरीदारी नहीं हो रही है. किसान औने पौने दामों में अपने धान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूरिया की बोरी में 5 किलो की चोरी हो रही है. लॉकडाउन में ना तो दवाई दे पाए और ना ही ऑक्सीजन दे पाए. उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनाकर हवाई जहाज में बैठाने का सपना दिखाने वाले मोदी जी विफल हो गए. जब लॉकडाउन हुआ तो लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर आए. इस देश के नागरिकों को मोटरगाड़ी और रेलगाड़ी नहीं दे पाए. लोग पैदल चलकर ही रास्ते में मर गए.''


स्थानीय विधायक पर क्या कहा
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि, ''जनता अब मन बना चुकी है. जनता अब अखिलेश जी की तरफ देख रही है. मंझनपुर के बीजेपी विधायक एवं प्रत्याशी लाल बहादुर के एक ट्वीट पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि लाल बहादुर जी 5 साल तक कुछ कर नहीं पाए. हमारी बनाई गई फोटो का मरम्मत नहीं करा पाए. एक भी संस्थान स्थापित नहीं करा पाए. इन्होंने किसानों के खेत को चरवा दिया है. 


इंद्रजीत ने आगे कहा कि, ''यह वही लाल बहादुर हैं, जो सिर्फ यमुना की तराई में हर घाट से बालू भरवाते नजर आए. केवल दलाली ही करते रहे और अपनी जेब भरने का काम किया. जनता के दुख दर्द को दूर करने का काम नहीं किया. इसलिए जब वे हर पोलिंग बूथ पर वोटिंग में जा रहे हैं और जब लोग साइकिल पर वोट दे रहे हैं तो यह देखकर हताश और निराश हैं. हताशा में यह गलत बयानबाजी कर रहे हैं.''


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा वादा, यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए कही यह बात


UP Election: गोरखपुर में मायावती बोलीं- CM योगी आदित्यनाथ की नींद उड़ाए हुए है हाथी, मुस्लिमों को लेकर किया ये दावा