यूपी (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार बनने के बाद से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है. कौशांबी (Kaushambi) में भी भू-माफियाओं पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया गया है. मंझनपुर नगर पालिका परिषद के नया नगर में तीन गाटे की शत्रु सम्पति पर बाबा का बुलडोजर गरजा है. जिले में जिला प्रशासन को लगातार शत्रु सम्पति कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने की सूचना मिल रही थी.
कहां की गई कार्रवाई
मंझनपुर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने नया नगर पहुंचकर तीन गाटे की शत्रु सम्पति से अवैध कब्जा हटवाया है. शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा तहसील और नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेलखा, मंझनपुर, में स्थित शत्रु संपत्ति के अभिलेखों के भौतिक सत्यापन किया गया. मंझनपुर तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन किया गया था. राजस्व टीम द्वारा ग्राम पाता में शत्रु संपत्ति चिन्हित किए गए थे.
मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम, मंझनपुर नगर पालिका के ईओ की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा जेसीबी से अवैध कब्जे को ध्वस्त कराते हुए शत्रु संपत्ति और ग्राम सभा की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई. इसी तरह ग्राम रकसौली स्थित गाटा संख्या 313 रकबा 2.043 हेक्टेयर खलिहान के खाते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था. इस अवैध कब्जे को भी राजस्व टीम द्वारा बुलडोजर चलवा कर खाली कराया गया.
एसडीएम ने क्या बताया
एसडीएम मंझनपुर उत्तम ने बताया कि मंझनपुर तहसील की जितनी भी शत्रु सम्पति है उसको चिन्हित किया जा रहा है. जहां जहां भी अवैध कब्जे हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंझनपुर नगर पालिका इलाके में तीन गाटे की शत्रु सम्पति को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. जितनी भी शत्रु सम्पति पर अवैध कब्जा है, उनको हटाया जाएगा और जिसने भी कब्जा किया है उस पर कार्रवाई की जाएगी.