Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में हफ्ते भर से लापता एक 20 वर्षीय युवती का शव गांव के बाहर जमीन में दफन मिला. परिजनों को युवती की मौत की खबर तब हुई, जब कुत्ते जमीन में दफन युवती के शव को नोचकर खा रहे थे. युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने 3 फरवरी को मंझनपुर कोतवाली में युवती के लापता होने का मुकदमा भी दर्ज कराया था. 


परिजनों की मानें तो 31 जनवरी को युवती शौच के लिए घर से बाहर निकली थी तब से वापस घर नहीं आई थी. इसके बाद युवती का शव जमीन में दफन मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद निवासी राम नरेश मेहनत मजदूरी कर अपना घर चलाता है. उसकी बेटी 31 जनवरी 2023 की सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए घर से निकली थी, तब से वह दोबारा वापस अपने घर नहीं गई लौटी. परिजनों ने रिश्तेदारों में भी खोजबीन की थी. इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चला था. पिता राम नरेश ने 3 फरवरी को मंझनपुर कोतवाली में युवती के लापता होने की तहरीर दी तो पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. 


मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे. उन्होंने देखा कि गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर नहर में कुछ कुत्ते जमीन से मांस का टुकड़ा नोचकर खा रहे थे. नजदीक जाकर देखा तो सड़े मांस की दुर्गंध आ रही थी. कुछ लोगों ने कुत्तों को खदेड़कर देखा तो युवती का सड़ा शव था. जमीन में दफन शव को कुत्तों ने खींचकर बाहर निकाल लिया था.


युवती का जमीन में दफन शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई. किसी ने शव मिलने की खबर लापता निशा के पिता राम नरेश को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गया. उसने लाश को अपनी 20 वर्षीय बेटी के रूप में शिनाख्त की. युवती की मौत की खबर परिजनों को हुई और कोहराम मच गया.  


पुलिस मामले की जांच में जुटी
युवती के पिता रामनरेश ने बताया कि उसकी बेटी 31 जनवरी की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. तब से वह वापस दोबारा घर नहीं आई थी. तीन दिन तक खोजबीन के बाद मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली में 3 फरवरी को 20 वर्षीय युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जिसमें उसके पिता ने बताया कि वह 31 जनवरी को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. पुलिस टीम और गांव के लोग उसको ढूंढ रहे थे. गांव से लगभग ढाई सौ से तीन सौ मीटर दूर एक नहर में उसकी डेड बॉडी मिली. हम लोगों ने घटनास्थल से सभी फोरेंसिक सबूतों को इकठ्ठा कर लिया है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: मोहन भागवत के बयान पर बहस तेज, महंत राजू दास बोले- 'समाज को बांटने की कोशिश न करें'