Kaushambi News: कौशांबी सांसद और बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री विनोद कुमार सोनकर ने आज मंझनपुर मुख्यालय के विकास भवन में लोगों की समस्याएं सुनी और शिकायतों के निस्तारण का अधिकारियों को आदेश दिया. सरस हाल के केंद्रीय कार्यालय में प्रत्येक शनिवार की तरह हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद ने 100 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुन संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को निस्तारण करने को कहा. पत्रकारों ने ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में शामिल होने के संकेत और Y कैटेगरी की सुरक्षा पर सांसद विनोद सोनकर से सवाल किया.


ओपी राजभर के BJP में आने पर बोले सांसद


उन्होंने कहा कि सब को सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है. ओमप्रकाश राजभर का बगैर नाम लिए उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. ओमप्रकाश राजभर के पार्टी में आने और जाने का सवाल है तो इसका फैसला प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. राष्ट्रीय मंत्री से पत्रकारों ने दोबारा सवाल किया कि क्या ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी में स्वागत है. सवाल के जवाब में फिर उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, संगठन की पार्टी है.


क्रॉस वोट करने वाले विधायकों का पता लगा पाएगी सपा? शिवपाल यादव के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात


विरोधी को भी सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी


पार्टी नेतृत्व फैसला लेता है और पार्टी का जो भी फैसला होगा, उसका स्वागत है. Y कैटेगरी की सुरक्षा के सवाल फिर उन्होंने कहा कि सुरक्षा को पार्टी के साथ आने से नहीं जोड़ना चाहिए. बीजेपी बिना भेदभाव के सरकार चलाती है. अगर किसी को सुरक्षा की आवश्कयता है, चाहे हमारा विरोधी भी होगा, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. ओमप्रकाश राजभर को इस नाते सुरक्षा दी गई है. इसे राजनीति से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है. 


UP Film City: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर, नोएडा में 1000 एकड़ में होना है निर्माण