Kaushambi Murder News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में नलकूप की रखवाली कर रहे एक युवक की चाकुओं से गोदकर (Stabbed) हत्या कर दी गई. युवक का शव नलकूप की छत पर खून से सना हुआ मिला. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. 


ग्रामीण पर ही हत्या का आरोप
मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 


क्या कहा एएसपी ने जानें
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना सराय अकिल क्षेत्र में एक व्यक्ति ट्यूबेल पर सो रहा था, जिसकी रात में सरिया और चाकू से हत्या करने की बात बताई गई है. इस प्रकरण में प्राथमिक जानकारी मिली है कि मृतक की जाति का एक व्यक्ति पहले उस नलकूप में नौकरी करता था, जिसे किसी कारण से निकाल दिया गया था. इसके बाद उसे रखा गया था. उसी की खुन्नस में पहले वाले लड़के ने उस व्यक्ति की हत्या की है. ऐसा बताया जा रहा है. मामले की छानबीन चल रही है. उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटना की सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


मजदूरी करता था युवक
जानकारी हो कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुटिया गांव निवासी प्रेम कुमार सरोज मेहनत मजदूरी करता था. कुछ महीने पहले उसे गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने ट्यूबवेल की रखवाली करने के लिए नौकरी पर रखा था. इसी ट्यूबवेल में प्रेम से पहले गांव का ही कंधई नौकरी करता था, लेकिन सिंचाई के पैसे में गड़बड़ी करने की वजह से ट्यूबेल मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. आरोप है कि प्रेम को नौकरी देने की वजह से कंधई खुन्नस भी रखता था. 


घर नहीं पहुंचने पर भेजा बच्चों को
गुरुवार की रात कुमार सरोज भोजन करने के बाद नलकूप की छत पर सो रहा था. रात में किसी ने उसकी सरिया एवं चाकू से हत्या कर दी. सुबह जब वह समय से घर नहीं पहुंचा तो परिवार के बच्चे ट्यूबेल पहुंच गए, जहां छत पर उसका खून से रक्त रंजित शव मिला. बच्चे चीखते चिल्लाते घर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी. थोड़ी ही देर बाद परिजन मौके पर पहुंचे.


पिता ने लगाया यह आरोप 
घटना की सूचना मिलने के बाद सराय अकिल पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रेम कुमार सरोज के पिता बड़ेलाल का आरोप है कि उसके बेटे की कंधई ने सरिया एवं चाकू से हत्या कर दी. क्योंकि कन्धई पहले ट्यूबेल में नौकरी करता था. वह छोड़कर भाग गया था, जिसके बाद प्रेम कुमार सरोज से खुन्नस रखने लगा था. इसी वजह से उसने बेटे की हत्या की है.


यह भी पढ़ें : Shaista Parveen: प्रयागराज के इस इलाके में छिपी है 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, कभी भी गिरफ्तार कर सकती है STF