Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में विभिन्न थानों में सालों से जमा 160 अवैध असलहों को कोर्ट के आदेश पर नष्ट कराया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में रोड रोलर चलाकर नष्ट कराया गया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह और एसडीएम राजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में पहले सील असलहों और कारतूसों को निकाला गया. इसके बाद  जमीन पर रखकर अवैध असलहों के ऊपर रोड रोलर चलवाया गया. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अवैध असलहों को गलाकर लोहे में तब्दील कराया जाएगा. इसके अलावा कारतूसों को भी नष्ट कराया गया. लगभग एक घंटे तक कार्रवाई चलती रही. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सदर मालखाने में करीब 160 अवैध असलहे थे, इनमें 152 अवैध असलहे 3/25 के थे. इसके अलावा तमंचे, कट्टे, 12 बोर की बंदूके शामिल थे. बाकी 8 चाकू और छुरी थे. पिछले मुकदमों का कोर्ट से निस्तारण हो गया है.


असलहों का डिस्पोजल कराया गया
यह सभी सालों पुराने अवैध शस्त्र थे, वह थानों के मालखनों में जमा थे. एक अभियान चलाया गया. जिसमें संबंधित मालखाने का निस्तारण कराया गया. सदर मालखाने में 152 असलहे थे, जिनमे तमंचे, कट्टे, 12 बोर की बन्दूक आदि शामिल है. कमेटी बनाकर नियमानुसार उन असलहों का डिस्पोजल कराया गया. विनष्टीकरण की इस कार्रवाई में रोलर चलाकर पहले तोड़ा गया है. फिर इनको गलाकर लोहे में तब्दील किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


Kedarnath Yatra: मानसून ने धीमी की केदारनाथ यात्रा की रफ्तार, एक सप्ताह से हर दिन घट रही है श्रद्धालुओं की संख्या


Chamoli News: नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, विकास कार्यों को लेकर कही ये बड़ी बात