Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में टायर पंचर की दुकान में चोरी कर रहे तीन अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी. ग्रामीणों ने चोरों की आहट होने पर उन्हें पकड़ा. इसके बाद रस्सी से तीनों को बांध दिया और उनकी धुनाई शुरू कर दी. मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद उन्हें लेकर पुलिस कोतवाली पहुंच गई.


तीनों चोर कानपुर नगर के रहने वाले हैं. वह पिकअप लेकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे.पुलिस ने चोरी करने के उपकरण और पिकअप भी बरामद की है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पइंसा कोतवाली क्षेत्र के घटमापुर निवासी महेश कुमार की बाजार में वाहनों के टायर पंचर बनाने की दुकान है. इसी से वह अपने परिवार की जीविका चलाता है. प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की शाम को भी अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था.आधी रात को तीन चोर पिकअप से उसकी दुकान के पास आकर रुक गए. चोरों ने इधर-उधर देखने के बाद दुकान का ताला तोड़ डाला. 


चोरों के दुकान का ताला तोड़ने की आहट आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने बहुत ही सावधानी से घेराबंदी कर चोरों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चोरों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उनकी लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी. चोरों के पकड़े जाने की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें लेकर कोतवाली चली गई. यहां पर पुलिस ने तीनों से पूछताछ की.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टीपी नगर निवासी अजीज अहमद, शहजाद आलम, मुंशी का पुरवा के रहीम अहमद हैं. तीनों पिकअप से चोरी करने के लिए आए थे. पुलिस ने उनके पास से दुकान का ताला तोड़ने के उपकरण अन्य सामान और पिकअप भी बरामद की है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना मोहब्बतपुर पाइंसा के ग्राम घाटमपुर में तीन चोर चोरी कर रहे थे. उनके पास पिकअप थी, जिसमें वह सामान लादकर ले जाते थे. वह कानपुर के रहने वाले हैं. उन्हें पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने पहले उनको देखा था. इसके बाद थोड़ी बहुत उनकी पिटाई भी की गई थी. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर जफर इस्लाम का पलटवार, कहा- सपा-बसपा खत्म हो गई शायद उसी को...