Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में लापरवाह शिक्षकों पर गाज गिरना शुरू हो गई है. शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर बीएसए समेत अन्य अफसरों ने 215 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 6 शिक्षकों के खिलाफ विद्यालय देर से आने, बैक डेट में लॉक बुक में हस्ताक्षर करने की शिकायत मिली. इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. वही गैरहाजिर 60 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया. विभाग की कार्रवाई से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप का माहौल है.
बीते तीन दिनों में किया गया निरीक्षण
बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर इस सप्ताह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें शिक्षकों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं बेहतर माहौल में पठन-पाठन सुनिश्चित कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. बीते तीन दिनों के भीतर सभी खंड शिक्षकों और जिला समन्यवकों द्वारा निरीक्षण किया गया. कड़ा विकास खंड के 67 विद्यालयों के निरीक्षण में 21 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गैर हाजिर मिले. जिनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया. तीन विद्यालय के शिक्षक निर्धारित समय से काफी देर बाद स्कूल खोलते थे. तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया.
इतने शिक्षकों पर की गई कार्रवाई
इसके अलावा सरसावा विकासखंड के 72 स्कूलों का निरीक्षण किया गया. 23 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए. उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया. एक शिक्षक बैक डेट में लॉग बुक में हस्ताक्षर कर गायब रहता था, उसे निलंबित कर दिया गया. नेवादा विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के 16 शिक्षक गैरहाजिर मिले. उनका एक दिन का वेतन रोक दिया. इसी तरह एक स्कूल बंद पाए जाने और एक विद्यालय में अनियमितता पाए जाने पर दो शिक्षकों पर निलबंन की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें:-
Maharajganj News: तीन मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा भारी, छात्रा ने चप्पलों से की जमकर धुलाई
'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात