Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एसओजी और कोखराज पुलिस ने 9 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूट की 7 बाइक और एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. लुटेरे गैंग वाहनों की बिक्री से मिले पैसे का अवैध असलहा खरीदने में इस्तेमाल करते थे और इन असलहों को भी महंगे दामों में बेचा करते थे. लुटेरों के कब्जे से 7 तमंचा और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. एक लुटेरा प्रयागराज का तो 8 लुटेरे कौशांबी के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ प्रयागराज, रायबरेली, फतेहपुर सहित कौशांबी जिले के विभिन्न थानों में लूट चोरी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
क्या है पूरा मामला?
एसपी हेमराज मीना ने बताया कि जिले में इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इस अभियान में बगैर नंबर प्लेट की गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. कई गाड़ियों को पकड़ा गया तो उनके कागजात भी नहीं मिले. एक बाइक के चालक ने बताया कि वाहन लुटेरों का गैंग कौशांबी का है. उन्होंने लूट के वाहनों की बरामदगी और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी.
वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार
इसी कड़ी में एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव में लूट की कार और बाइकों के साथ लुटेरे मौजूद हैं. एसओजी टीम ने सूचना को गंभीरता से लिया और कोखराज पुलिस के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की तो कार और बाइक के साथ लुटेरे गिरफ्तार किए गए. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. गैंग में और भी लोगों शामिल हैं. उनकी भी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:-