Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया. नहर में शव मिलने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर चप्पल भी बरामद हुई. इसके अलावा मृतक की बाइक भी नहर में मिली है. परिजनों ने हत्या कर बाइक सहित शव नहर में फेंके जाने का आरोप एक युवक पर लगाया है. क्योंकि मृतक आरोपी युवक के साथ निकला था. आरोप है कि पुलिस घटना में मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है. जिसके बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया था. तकरीबन डेढ़ घंटे तक मंझनपुर-सिराथू मुख्य मार्ग जाम रहा. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया.


क्या है पूरा मामला?
मंझनपुर कोतवाली का बारातफारीक निवासी सुरेश कुमार खेती किसानी करता था. मृतक सुरेश शनिवार शाम पड़ोसी युवक शिव सिंह के साथ घूमने गया था. देर रात तक सुरेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच रविवार की सुबह मंझनपुर कोतवाली इलाके के ही महमदपुर गांव स्थित नहर में सुरेश की लाश मिली. इसके अलावा बाइक भी नहर में पड़ी मिली. इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी रोते-बिलखते घटनास्थल पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


परिजनों ने लगाया ये आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है. नाराज परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मंझनपुर-सिराथू मुख्य मार्ग के हाजीपुर पतौना के पास सोमवार सुबह रोड जाम कर दिया. तकरीबन डेढ़ घण्टे तक रोड जाम रही. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.  मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मंझनपुर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुची. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मृतक के पिता गोपी श्याम का कहना है कि साथ लेकर जाने वाले पड़ोसी युवक ने ही सुरेश की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी है. पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि एक युवक का शव नहर में बरामद हुआ था, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Muzaffarnagar News: कई राज्यों में आतंक फैलाने वाले दो शातिर चोर मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार, 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद


Bijnor News: शहद बेचने के बहाने चोरी के लिए घर की करते थे रेकी, अब प्लानिंग करते गिरफ्तार, लाखों रुपये समेत तमंचा बरामद