(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaushambi News: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद कार्रवाई से बचने के लिए अस्पताल से भागा पति, सड़क हादसे में मौत
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद उसका पति कार्रवाई से बचने के लिए अस्पताल से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठा.
Kaushambi News: यूपी में कौशांबी के एक अस्पताल से गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला की मौत से उसके परिजनों में काफी गुस्सा है. उन्होंने महिला के पति पर उसे पीटने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में उसके साथ मारपीट की और उसे हत्या के आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी. वहीं कार्रवाई के डर से मृत महिला का पति अपनी बाइक लेकर अस्पताल से घर की तरफ भागा, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गई और उसकी मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव की सुषमा देवी (21) लगभग ढाई माह की गर्भवती थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर विवाद होता था. बीती शाम को विवाद इतना बढ़ गया कि सुषमा ने किसी वजनदार हथियार से अपने पेट में जोरदार प्रहार कर लिया. जिससे उसका गर्भ खराब हो गया और उसे ब्लीडिंग भी होने लगी. जिसके बाद सुषमा का पति अखिलेश कुमार (24) उसे इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल ले गया. घटना की जानकारी महिला के परिजनों को भी दी गई तो उसकी बहन, भाई सहित अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए. अस्पातल पहुंचने के कुछ ही देर बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई. गर्भवती की मौत के बाद परिजनों का नाराज हो गए और उन लोगों ने अखिलेश की पकड़कर पिटाई शुरू कर दी.
Gorakhpur Attack: क्या आरोपी सच में मानसिक रुप से है बीमार, हमले के लिए हथियार कहां से लाया ?
सड़क हादसे में अखिलेश की मौत
इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाया कि, उसने सुषमा की पिटाई की जिसके बाद गर्भ में पल रहे बच्चे और सुषमा की मौत हो गई. उन लोगों ने अखिलेश को हत्या के आरोप में जेल पहुंचवाने की धमकी भी दी. वहीं कार्रवाई के डर से अखिलेश अस्पताल से बाइक लेकर भाग निकला, लेकिन जब वो मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के पास पहुंचा तो, किसी अज्ञात ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अखिलेश की मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों उसे मंझनपुर के जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गर्भ में पल रहे बच्चे, महिला और पति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव की एक गर्भवती महिला ने खुद को घायल कर लिया था. जिसके बाद उसका पति उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. तभी पति बाइक से कहीं जा रहा था और उसकी भी सड़क हादसे में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.