Kaushambi News: कौशांबी (Kaushambi) में पुलिस से प्रताड़ित होकर एक दुकानदार ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए. जहां पर युवक का इलाज चल रहा है. युवक ने खुद ही पुलिस से प्रताड़ित होकर तेजाब पीने की बात कही है. दुकानदार ने बताया कि भगवानपुर चौकी के सिपाही उसकी दुकान में आते हैं और उसे गिलास नमकीन आदि न बेचने का धमकी देते हैं. इतना ही नहीं दुकान में घुसकर जबरन तलाशी लेने का भी आरोप युवक ने चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाया है. युवक ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने गिलास आदि बेचने पर पांच सौ रुपए मांगने का भी आरोप पुलिस कर्मियों पर लगाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के नेवादा का है जहां पर पीड़ित की दुकान है, जिसमें वह घरेलू सामग्री के अलावा अन्य वस्तुओं की भी बिक्री करता है. पीड़ित ने बताया कि रविवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था. तभी भगवानपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार लोगों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे और जबरन दुकान में घुसकर तलाशी लेने लगे. इसके अलावा उसे दुकान में रखे प्लास्टिक के गिलास और नमकीन आदि बेचने से मना किया. उसने इसका कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि तुम अपनी दुकान में लोगों को बैठा कर शराब पिलाते हो. जिसके बाद लोग आपस में मारपीट भी करते हैं. पीड़ित ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे गाली-गलौज किया. उसका यह भी आरोप है कि आए दिन पुलिसकर्मी उसकी दुकान में आकर तलाशी लिया करते हैं, जिसके बाद नाराज होकर युवक ने तेजाब पी लिया.


युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया 
हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पर युवक का इलाज चल रहा है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना सरायअकिल की भगवानपुर चौकी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि भगवानपुर चौकी इंचार्ज उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. इसलिए उसने तेजाब पी लिया है. युवक का इलाज चल रहा है. अब वह खतरे से बाहर है. प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि युवक अपने यहां लोगों को बैठाकर शराब पिलाता है. शिकायत मिलने पर चौकी इंचार्ज वहां चेक करने गए थे. इसकी जांच सीओ चायल को दी गई है. यदि जांच में आरोप सही पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Sonbhadra: हेल्थ सेंटर के डॉक्टर नहीं कर पाए इलाज, गर्भवती महिला की बीच सड़क करानी पड़ गई डिलीवरी