Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में वर्चस्व की जंग में वर्तमान और पूर्व प्रधान समर्थकों के साथ भिड़ गए. चर्चा है कि बेशकीमती जमीन को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष भी हुआ है. फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से एक छात्र घायल भी हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया और घर में रखे सामानों को तोड़ डाला. इतना ही नहीं घर के बाहर रखे जनरेटर और बाइक में भी तोड़फोड़ की.


गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए. बवाल की सूचना मिलते ही  इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया. इसके बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस की बूटों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश प्रधान पति हैं और गांव के ही राजकरण पांडेय पूर्व प्रधान रह चुके हैं. इन दोनों के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. इतना ही नहीं इनके समर्थक भी अक्सर विवाद करते रहते हैं. रविवार की सुबह दोनों पक्ष लाठी-डंडे और अवैध असलहा लेकर एक दूसरे के सामने खड़े हो गए. गाली गलौज देते हुए गोलियां चला दी गई. जिसके बाद छर्रा एक छात्र के गाल को छूते हुए निकल गया. इससे छात्र घायल हो गया. 


जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं घर के बाहर रखा जनरेटर और बाइक में भी तोड़फोड़ कर डाली. चर्चा है कि 18 बिस्सा जमीन को लेकर ग्राम प्रधान के समर्थक और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हुआ था.जिसके बाद बवाल बढ़ गया था. बवाल की सूचना मिलते ही मोहब्बतपुर पइंसा थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू कर लिया. पूर्व प्रधान राजकरन ने बताया कि वर्तमान प्रधान चंद्रप्रकाश सुबह दुकान की तरफ आया था. उसे देखकर चंद्रप्रकाश मूछें तरेर रहा था, जिसके बाद कुछ लड़कों ने अपशब्द कहा था तभी विवाद हुआ था,


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में एक गांव रामसहायपुर है. यहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. जिसमें पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान है यह विवाद अचानक हुआ है.जिसमें कुछ सामान भी टूटे हैं और एक व्यक्ति जो रास्ते से जा रहा था, उसे भी चोट लगी है. गोली चलने की बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है.जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच कराकर कठोकर कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने तय किया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट