Kaushambi News: बच्चों के विवाद में दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा, पुलिस पर लगाया ये बड़ा आरोप
UP के कौशांबी में बच्चों के मामलू विवाद में दबंगों ने दलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना के बाद दलित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.
Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में बच्चों के मामूली विवाद में पड़ोसी (Neighbors) दबंगों ने दलित परिवार के लोगों को लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. कौशांबी में घटी इस घटना में चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामला बढ़ने के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इस मामले में जिस दलित परिवार को पिटा गया उसके परिजनों ने क्षेत्रीय पुलिस चौकी में दबंगों के खिलाफ मारपीट की मामला दर्ज कराया है. परिवार ने इस घटना में पुलिस पर भी आरोपी लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज मुकदमा दर्ज करवाने के बजाए सुलह समझौते का दबाव बना रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया. प्रकरण पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित थाने और चौकी के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है. वायरल वीडियो मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नेमका पूरा गांव का बताया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किस थाना क्षेत्र का है. इसकी जांच कराई जा रही है यदि यह वायरल वीडियो मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है तो कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया जाएगा और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इस पूरे घटना की शुरूआत बच्चों के मामूली विवाद से शुरू हुई जो आगे जाकर मारपीट तक पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:
Monkeypox in UP: औरैया में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने से मचा हड़कंप, लखनऊ भेजा गया सैंपल
Banda News: बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, चार की मौत, CM योगी ने किया आर्थिक मदद का एलान