Kaushambi News: कौशांबी में शौच के लिए गई महिला का शव नदी के पास मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Kaushambi Crime: कौशांबी में छह दिन पहले शौच के लिए निकली एक विवाहिता का शव पत्थर से बंधा मिला है. जिसके बाद परिजनों ने महिला के तलाकशुदा पति पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है.
![Kaushambi News: कौशांबी में शौच के लिए गई महिला का शव नदी के पास मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Kaushambi News Dead body of a woman found near the river who went for defecation ANN Kaushambi News: कौशांबी में शौच के लिए गई महिला का शव नदी के पास मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/9d587caa03b3c06f983a0ff97b022b961665297275218448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में करारी कोतवाली के धनपरा गांव के पास ससुर खदेरी नदी में एक विवाहिता का शव पत्थर से बंधा मिला है. विवाहिता छह दिन पहले शाम को शौच करने के लिए निकली थी. जिसके बाद से वह दोबारा घर नहीं पहुंची थी. परिजनों ने विवाहिता के लापता होने की तहरीर भी स्थानीय चौकी में दी थी. परिजनों ने विवाहिता के तलाकशुदा पति पर ही हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर करारी पुलिस पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
क्या है पूरा मामला?
विवाहिता के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. करारी थाना क्षेत्र के पवैया गांव की सरोज देवी (30) की शादी लगभग 12 वर्ष पहले चरवा थाना के अरई गांव के लालता प्रसाद के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.अंजू के तीन बच्चे भी हैं. परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. दो वर्ष पहले सरोज अपने बच्चों के साथ मायके चली आई. आरोप है कि लालता उसे बुलाने नहीं आता था. इस पर सरोज ने लालता से तलाक ले लिया. दो बच्चे लालता ने ले लिए जबकि सरोज ने छोटी बेटी को अपने पास रख लिया. कुछ दिन बाद सरोज ने अरई गांव के ही मुकेश कुमार से शादी कर ली.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: सपा के दलित कार्ड पर मायावती का संदेश, सत्ता को बताया मास्टर चाबी, अगले चुनाव पर दिया बड़ा बयान
आरोप है कि दूसरी जगह शादी करने के बाद भी लालता सरोज को परेशान करता था. आए दिन उसके घर की तरफ लालता जाकर गाली गलौज करता था और जबरन अपने साथ चलने के लिए कहता था. इसकी वजह से सरोज पिछले हफ्ते अपने मायके चली गई थी. सोमवार की शाम को वह शौच के लिए घर से निकली. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसके बावजूद सरोज का कोई पता नहीं चला.अगले दिन परिजनों ने सरोज के लापता होने की तहरीर अर्का महावीरपुर चौकी पुलिस को दी. आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया और न ही कोई खोजबीन की. शनिवार की सुबह धनपरा गांव के ससुर खदेरी नदी में एक महिला का शव दिखा.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना करारी पुलिस को दी.मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया गया. मौके पर विवाहिता के परिजन भी पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली. परिजनों ने विवाहिता की हत्या का आरोप तलाकशुदा पति लालता पर लगाया है. करारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंझनपुर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी में एक महिला का शव मिला है. महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- Firozabad News: फिरोजाबाद में दो साल बाद प्रेमी के घर से मिला लड़की का कंकाल, पूछताछ में आरोपी बोला- 'घर में दफना दिया था'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)