Kaushambi News: उत्तर प्रदेश की कौशांबी जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत से हड़कंप मच गया था. अब इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इस केस की इन्वेस्टिगेशन कौशांबी जिलाधिकारी करेंगे. बता दें कि मृतक कैदी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज था, जिसकी वजह से वह एक साल से जेल में बंद था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विचाराधीन कैदी कौशांबी के करारी इलाके का रहने वाला था. वह अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर तनाव में था और उसे डर था कि अपराध के लिए दोषी ठहराया जा सकता है. जेल अधिकारियों की प्राथमिक जांच में पता चला कि वह बैरक नंबर दो से बाहर आया और कैंटीन के पीछे चला गया. कुछ देर इधर-उधर भटकने के बाद उसने एक गमछे से फंदा तैयार किया और पेड़ की डाल से फांसी लगा ली.
यह भी पढ़ें: Jalaun News: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, चेकिंग कर रहे एसडीएम की गाड़ी को मारी टक्कर, मामला दर्ज
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
गौरतलब है कि जेल परिसर सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में है. हालांकि, किसी ने ध्यान नहीं दिया कि कब विचाराधीन कैदी ने कैंटीन के पीछे जाकर फांसी लगा ली. इस लापरवाही को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, बीती शनिवार रात कौशांबी जिला जेल में कैद दुष्कर्म के एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामला शनिवार की रात सामने आया था, जिसके बाद जेल प्रशासन कैदी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. यहां प्राइमरी जांच के बाद डॉक्टर्स ने कैदी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से जेल परिसर में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने जेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
कैंटीन के पीछे पेड़ से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 8.00 बजे कैंटीन के पीछ कैदी का शव पेड़ से लटकता पाया गया था. बंदी रक्षकों ने साळ देखकर तुरंत अफसरों को जानकारी दी और आनन-ानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. उस दौरान बंदी के शरीर में कोई हरकत नहीं देखी जा सकती थी.