Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक महिला आरक्षी का बंद कमरे में फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ मिला है. महिला सिपाही परिजनों का फोन नहीं उठा रही थी. इस पर परिजनों ने कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर झांककर देखा तो उसका शव फांसी पर लटकता मिला. दरवाजा तोड़ने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


क्या है पूरा मामला?
कानपुर नगर के बर्रा फेस-2 के रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रुचि सचान साल 2019 बैच की महिला आरक्षी थी. उसकी तैनाती कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली में थी. वह देवीगंज बाजार में किराए का कमरा लेकर अकेले रहती थी. उसकी ड्यूटी कड़ा धाम मेले में लगी हुई थी. लेकिन रविवार को वह ड्यूटी करने नहीं गई थी, जिसकी पुलिसकर्मियों ने कोई खोज खबर नहीं ली. महिला सिपाही ने जब परिजनों का फोन उठाना बंद कर दिया तो परिजनों को उसकी काफी चिंता होने लगी.


रात तकरीबन 9 बजे महिला आरक्षी के पिता धर्मेंद्र सचान ने थाने में बात की. इसके बाद पुलिस कर्मी महिला आरक्षी के कमरे गए तो उसके कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. कईं बार आवाज देने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से अंदर झांक कर देखा. महिला आरक्षी का शव फंदे पर लटक रहा था. उसका एक पैर कुर्सी पर जबकि दूसरा पैर लटक रहा था.


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
ताला तोड़ने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि दोपहर तक उसकी परिजनों से बात हुई थी लेकिन दोपहर बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया था. मैंने रात को ही पुलिस को बेटी के फोन न उठाने की सूचना दी थी. उसकी शादी की भी बातचीत घर में चल रही थी. महिला आरक्षी ने आत्महत्या क्यों की अभी तक कोई ठोस वजह पता नहीं चल सकी है.


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि रात करीब 9 बजे कड़ा धाम पुलिस को परिजनों ने फोन कर सूचना दी कि महिला आरक्षी फोन नहीं उठा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से अंदर झांक कर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था. उसका एक पैर कुर्सी पर टिका था जबकि दूसरा पैर लटक रहा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव


Meerut कॉम्पलेक्स में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस, दिए जांच के आदेश