Kaushambi News: गोमांस तस्करी के मामले में बसपा जिला उपाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, सभी फरार
Kaushambi Police: पुलिस ने गैंग लीडर अतीक अहमद, पूर्व चेयरमैन और उनके साथियों को गिरफ्तार कर तस्करी करने के आरोप में जेल भेज दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद सभी तस्कर जमानत पर रिहा होकर घर आ गए.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में गोमांस तस्करी करने के मामले में पुलिस ने बसपा जिला उपाध्यक्ष और मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सहित 6 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. साल 2021 में आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगी कार में गौमांस के साथ पकड़े गए थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. कुछ दिन बाद सभी लोग जमानत पर छूट कर बाहर आ गए थे.
गैंग का लीडर प्रयागराज के नवाबगंज के अतीक अहमद को बनाया गया है. गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. मंझनपुर कोतवाली कस्बे के चक नगर निवासी महताब आलम बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं. साल 2017 में इन्होंने मंझनपुर नगर पंचायत का चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ा था. जनता ने उनका साथ दिया और वह चेयरमैन बन गए. पार्टी ने उनके कद को बढ़ाते हुए जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर दिया.
आपराधिक इतिहास छिपाने के कारण मेहताब से चेयरमैनी भी छिन गई. पुलिस के अनुसार जल्द ही बड़ा आदमी बनने की चाहत ने इन्हें अपराधी बना दिया. महताब कौशांबी सहित प्रयागराज के तस्करों से मिल गए. इसके बाद गौ मांस की तस्करी करने लगे.
क्या है पूरा मामला?
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज निवासी अतीक अहमद को गैंग लीडर बनाया गया. अतीक की देखरेख में गोमांस की तस्करी का कार्य शुरू हुआ. फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार द्वारा गौ मांस की बिक्री के धंधे में शामिल हो गए, लेकिन 8 जून 2021 को मंझनपुर पुलिस ने गौ मांस के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में महताब आलम का भी नाम सामने आया. इनके अलावा गैंग के सदस्य मंझनपुर के चक नगर निवासी लल्लू उर्फ रईस अहमद, वैश अली, मंसूर नगर निवासी इमरान अहमद, प्रयागराज के नवाबगंज थाना के लालगोपालगंज गांव निवासी अनवर हुसैन और इमामगंज निवासी अतीक अहमद का नाम भी सामने आया.
पुलिस ने गैंग लीडर अतीक अहमद सहित पूर्व चेयरमैन और उनके साथियों को गिरफ्तार कर गोमांस की तस्करी करने के आरोप में जेल भेज दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद सभी तस्कर जमानत पर रिहा होकर अपने घर आ गए. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन पर डीएम सुजीत कुमार ने जिला उपाध्यक्ष महताब आलम, गैंग लीडर अतीक अहमद सहित अन्य चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. डीएम का आदेश पाते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
मंझनपुर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मंझनपुर थाना अंतर्गत पूर्व में गोकशी का मुकदमा लिखा गया था. जिसमें नियमानुसार जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.इसमे कुल 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:-