Kaushambi News: कौशांबी में भारी बारिश के बाद डायरिया ने एक बार फिर से पांव पसार दिया है. चायल कस्बे में कई दिनों से लोग उल्टी दस्त से परेशान हैं. यह बीमारी पिछले कई दिनों से है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नींद तब खुली,जब दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी.साथ ही बीमारी से दर्जनों लोग ग्रसित भी हैं.स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे के विभिन्न वार्डों में पहुंची और कैम्प लगाकर बीमारों का इलाज शुरू कर दिया. फिलहाल बीमारी के पांव पसारने और दो लोगों की मौत से कस्बे के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं.


अब तक दो लोगों की हो चुकी है मौत 
चायल कस्बा के हजरतगंज समेत आसपास के कई मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.बारिश की वजह से गन्दगी से दुर्गंध उठने लगी है.गंदगी के बीच से होकर पाइप लाइन भी लोगों के घरों तक जाती है.पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी सप्लाई के साथ लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जिसे पीकर लोग डायरिया जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.उल्टी और दस्त की शिकार वार्ड नं सात की ढाई वर्षीय श्रृष्टी और वार्ड नं 4 के सुशील की मौत हो चुकी है. इनके अलावा शलिनी पुत्री रामबाबू,प्रिंस,मंजू सरोज,केवली देवी, किरन पत्नि. स्वागत पुत्र, सुहानी, सोनम और सुलेखा सहित दर्जन भर से अधिक लोग बीमार हैं. दो लोगों की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद खुली.


डायरिया बीमारी दूषित पानी पीने की वजह से फैली
कस्बे में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया और बीमारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके अलावा उन्हें दवा भी बांटी गई. इतना ही नहीं यह भी पता लगाया गया कि डायरिया बीमारी दूषित पानी पीने की वजह से फैली है.नगर प्रशासन को सूचना देकर जल्द ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कराने की बात कही गई है.सीएमओ डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि चायल कस्बे में डायरिया बीमारी फैली है. इस पर हम लोगों ने कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी.बीमारों का इलाज कराया जा रहा है.दवाओं का छिड़काव कराया गया और यह भी पता लगाया कि पाइप लाइन फटने के कारण दूषित पानी लोगों के घरों में जा रहा है, जिसकी पीने की वजह से बीमारी ने पांव पसारा है और दो लोगों की मौत किन कारणों से हुई है. उसके बारे में भी जांच कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Prayagraj: यहां गंगा और यमुना मचाती हैं जबरदस्त तबाही, फिर भी बाढ़ आने के लिए की जाती है प्रार्थना, जानिए- क्या है वजह


CNG Price Hike in UP: यूपी में पेट्रोल से ज्यादा हुआ सीएनजी का दाम, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट?