Kaushambi News: जमीन कब्जे से परेशान था युवक, इंसाफ के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस ने मनाया तब जाकर उतरा
Kaushambi News: अपनी जमीन पर अवैध कब्जे से परेशान युवक का कहना है कि वह जिला और तहसील प्रशासन से शिकायत कर चुका है. वहीं, पुलिस और राजस्व विभाग से भी मदद की अपील कर चुका है, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला.
![Kaushambi News: जमीन कब्जे से परेशान था युवक, इंसाफ के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस ने मनाया तब जाकर उतरा Kaushambi News Man Climbed Mobile Tower for getting Justice of Illegal Possession on his Land ANN Kaushambi News: जमीन कब्जे से परेशान था युवक, इंसाफ के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस ने मनाया तब जाकर उतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/6ce8df6ea8f874ccafbe6c74a74e7d191666011971650584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जमीन के विवाद से परेशान एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. काफी देर तक खंभे पर चढ़े रहकर वह हंगामा करता रहा. हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवक का आरोप है उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और उसे जमीन का हक नहीं मिल रहा. इस बात से नाराज होकर वह खंभे पर चढ़ गया.
जानकारी मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे मनाने की कोशिश करने लगे. हालांकि, युवक किसी की सुनने को तैयार नहीं था. जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर युवक को उसकी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आश्वासन दिया. पुलिस के मनाने के लगभग 2 घंटे बाद युवक टावर से उतरने के लिए तैयार हुआ. युवक के खंभे से उतरते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और फिर थाने लेकर चली गई और काफी समझाने बुझाने के बाद घर वापस भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है. युवक का खंभे पर चढ़कर हंगामा करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिला और तहसील प्रशासन से लगाई थी मदद की गुहार
मामला पिपरी थाना इलाके का है. यहां के कसेंदा गांव के रहने वाले खुशनूद नाम के व्यक्ति का गांव के ही एक दबंग से जमीन विवाद चल रहा है. आरोप है कि दबंग ने खुशनूद की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है. पीड़ित खुशनूद ने कई बार जिला और तहसील प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की है. इतना ही नहीं, पुलिस से भी कई बार मदद की गुहार लगा चुका है, लेकिन उसे कहीं से भी इंसाफ नहीं मिला. इस बात से खफा खुशनूद रविवार की दोपहर गांव के मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगा.
मामले की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों के साथ तमाम ग्रामीण उसे टावर से नीचे उतरने के लिए मनाने लगे. मगर वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई. पुलिस कर्मियों ने खुशनूद को मोबाइल टावर से नीचे उतारने के लिए काफी मान-मनौवल किया. इसके बावजूद, खुशनूद वहां से उतरने को राजी नहीं हुआ. जब पुलिस ने भूमि विवाद सुलझाने का आश्वासन दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
पिता ने वर्षों पहले बेची थी जमीन
बताया जा रहा है कि कई साल पहले खुशनूद के पिता नन्हे शाह ने अपनी भूमिधरी जमीन गांव के एक असरदार व्यक्ति को बेची थी. खुशनूद का आरोप है कि जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने उसके हिस्से में आने वाली ज़मीन पर भी कब्ज़ा कर रखा है. अवैध कब्जे की शिकायत वह पुलिस विभाग और राजस्व विभाग से कई बार कर चुका है, लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई है. इससे नाराज़ होकर खुशनूद टावर पर चढ़ गया. हालांकि, टावर से नीचे उतरने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर सीधे पिपरी कोतवाली चले गए. यहां काफी देर तक पंचायत चली. इसके बाद खुशनूद को समझा-बुझाकर पुलिसकर्मियों ने परिजनों के हवाले कर दिया.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के कसेन्दा गांव में एक युवक खुद की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारा. राजस्व विभाग से संपर्क कर जांच पड़ताल की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)