Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में बाइक सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े जाइलो कार लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने पहले जाइलो कार के सामने अपनी बाइक पलटाई फिर कार सवार से पहले लड़ाई झगड़ा और मारपीट की. इसके बाद कार लेकर फरार हो गए. वारदात नजदीक के ही एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है. लूट की खबर मिलते ही जानकारी होते ही मौके पर इलाकाई पुलिस पहुंच गई.
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसके बाद पुलिस लुटेरों की धरपकड़ में जुट गई. फिलहाल पुलिस को न तो लूटी हुई जाइलो कार मिली है और न ही एक भी बदमाश पकड़ में आया है. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई है. हम लोग घटना के खुलासे में लगे हुए हैं. तीन टीम लगा दी गई है. जल्द ही लूट का सफल अनावरण किया जाएगा. हम लोगों को महत्वपूर्ण क्लू मिले हुए हैं. लूट के दौरान पैसे नहीं गए हैं सिर्फ जाइलो कार ही लूटी गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रदीप कुमार नाम का शख्स अपने बहनोई की जाइलो कार कई दिन पहले घर लेकर चला गया था. वह कार देने के लिए गुरुवार को बहनोई के घर रामपुर सुहेला आ रहा था. उसी दौरान कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा पेट्रोल पंप से दो बाइक सवार पेट्रोल डलाकर मंझनपुर की तरफ जाने लगे. फिल्मी स्टाइल में एक बाइक सवार बदमाश ने जाइलो के सामने बाइक पलटा दी. बाइक सवार बदमाश प्रदीप को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे. जब तक प्रदीप और स्थानीय लोग कुछ समझ पाते. तब तक बदमाश चाभी छीनने के बाद कार लेकर फरार हो गए. उसके पीछे दोनों बाइक सवार बदमाश भी भाग गए.
दिनदहाड़े लूट की खबर से इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लूट की खबर कोखराज पुलिस को दी गई. मौके पर कोखराज पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही बदमाश और लूट की जाइलो कार को बरामद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-