Kaushambi News: धूं-धूंकर जलने लगी चलती कार, तहसील कर्मी समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
Kaushambi Police: अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पिपरी क्षेत्र में एक व्यक्ति कार से जा रहा था. अचानक आग लग गई. मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे और आग बुझा दी गई.
![Kaushambi News: धूं-धूंकर जलने लगी चलती कार, तहसील कर्मी समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान Kaushambi News Moving car near the petrol pump became a ball of fire Tehsil worker saved his life by jumping ANN Kaushambi News: धूं-धूंकर जलने लगी चलती कार, तहसील कर्मी समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/015c6a6de934f624ebc5b3da452d3f421671883480181448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली पेट्रोल पंप के पास चलती कार आग का गोला बन गई. कार सवार तहसील कर्मी और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई. धू-धूकर जलती कार देख राहगीरों की भीड़ लग गई. मामले की जानकारी तहसील कर्मी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई.
बताया जा रहा है कि कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल आग से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर चायल एसडीएम और सीओ भी पहुंचे. प्रयागराज के अतरसुइया निवासी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव चायल तहसील के नायब तहसीलदार का पेशकार है. वह प्रतिदिन प्रयागराज से अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार से चायल तहसील ड्यूटी करने आता है.
कैसे हुआ हादसा?
शैलेंद्र अपने एक साथी के साथ शनिवार को भी ड्यूटी करने चायल तहसील आ रहा था. अभी वह तहसील से महज एक किलोमीटर दूर पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली पेट्रोल के पास ही पहुंचा था. अचानक कार में पीछे से धुआं निकलने लगा. जब तक शैलेंद्र कुछ समझ पाता कार जलने लगी. उसने सड़क किनारे कार खड़ी की. इसके बाद शैलेंद्र और उसके साथी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
शैलेंद्र ने आसपास के लोगों से आग बुझाने की मदद मांगी. जब तक लोग कुछ कर पाते. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. आग का गोला बनी कार को देख राहगीरों की भीड़ जुट गई. शैलेंद्र ने पिपरी पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. तहसील कर्मी की कार में आग लगने की जानकारी एसडीएम राजेश चंद्रा और चायल सीओ श्यामकांत को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से कार में आग लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पिपरी क्षेत्र में एक व्यक्ति कार से जा रहा था. अचानक आग लग गई. मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे. आग बुझा दी गई.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)