Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी (Kaushambi) में विवादित भूमि पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए गए अर्का महावीरपुर चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों पर पत्थरों से हमला किया गया. पथराव में चौधरी प्रभारी अजीत उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दारोगा को इलाज के लिए मांझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
करारी थाना क्षेत्र के अर्का फतेहपुर गांव निवासी संतोष सरोज का जमीन को लेकर श्रवण शुक्ला के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. आरोप है कि संतोष सरोज जमीन पर जबरन मकान बनाना चाहता था. कोर्ट ने जमीन को ऐसे ही बनाए रखने पर भी रोक लगा दी है. हालांकि, सोमवार देर रात अंधेरे में संतोष सरोज जबरन लेबर लगाकर निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा था.तब विपक्ष के श्रवण कुमार ने जबरन निर्माण के बारे में पुलिस को सूचित किया.
क्या है पूरा मामला?
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अर्का महावीरपुर अजीत उपाध्याय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोकने लगे.इस बीच संतोष सरोज, उनकी बेटी पूजा और नीलम ने पुलिस कर्मियों पर ईट पत्थर से हमला बोल दिया. पत्थरबाजी में चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले की सूचना मंझनपुर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से मामला शांत कराया गया. तब तक घायल चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय को उपचार के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल ले गए.जहां उनका इलाज चल रहा है. मुख्य आरोपी संतोष और उसकी बेटी पूजा को भी पुलिस के बल प्रयोग में मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद मुख्य आरोपी संतोष सरोज और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और घायल चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय से मिले.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करारी थाना को सूचना मिली कि व्यक्ति स्टे के बावजूद निर्माण करवा रहा है. इस पर चौकी इंचार्ज अर्का महावीर उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. वहां पर वास्तव में निर्माण हो रहा था. काफी लोग निर्माण कार्य के लिए लगे थे, जब मना किया गया कि इसमे स्टे है. कल कोर्ट में डेट है तो क्यों निर्माण कर रहे हो. इस पर आरोपी पक्ष की तरफ से ईट पत्थर फेंकी गई, जिसमें चौकी इंचार्ज के सिर पर चोट लग गई. उनका उपचार चल रहा है और जो मुख्य आरोपी है, उनके पक्ष से तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपी पक्ष ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की है. उनके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई करेंगे. फ़िलहाल कोई सिपाही घायल नहीं है.
यह भी पढ़ें:-