Kaushambi News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushmabi) में खाकी एक बार फिर से दागदार हुई है. दरअसल, दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक दिव्यांग को जबरन थाना ले जाने लगी. लेकिन जब दिव्यांग ने इसका विरोध किया तो एक सिपाही ने उसे राइफल के कुंदे से पीट दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिजनों ने पश्चिमशरीरा थाना के एक सिपाही पर पिटाई के बाद दिव्यांग की मौत का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र का है. जहां पर रहने वाले मथुरा प्रसाद सोनकर की उनके भाई सुंदर लाल से पारिवारिक रंजिश काफी दिनों से चली आ रही थी. आए दिन इनके बीच गाली गलौज और  मारपीट होती रहती थी. पिछले दिनों भी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. मथुरा की सास की शनिवार को मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मथुरा अपनी पत्नी और बेटी के साथ फतेहपुर चला गया था. इस बात का फायदा उठाकर सुंदर लाल अपने घर के बाहर कटीले लोहे का तार लगाकर बैरिकेडिंग कर रहा था. मथुरा की बहू ने कटीले तार लगाने का विरोध किया.


आरोप है कि सुंदर लाल ने उसे गाली गलौज दी, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी. अंतिम संस्कार से मथुरा उसकी पत्नी और बेटा वापस आ गए थे. शिकायत मिलने पर सिपाही मथुरा और उसके परिवार के सदस्यों को थाना ले जाने लगे. दिव्यांग मथुरा ने इस बात का विरोध किया. आरोप है कि सिपाही ने रायफल की बट से दिव्यांग मथुरा की पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस के जवान मौके से भाग निकले. परिजन मथुरा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. लेकिन मथुरा की रास्ते में ही मौत हो गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.


पत्नी ने लगाया ये आरोप 
मथुरा की पत्नी ने सिपाही की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि दो सगे भाई के बीच विवाद हुआ है. एक भाई अपने घर के बाहर कटीले तार लगा रहा था, इसको लेकर विवाद हो रहा था. थाना में इसका मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. इनके बीच विवाद हुआ था. इसमें एक व्यक्ति धक्का-मुक्की के दौरान गिर गया है और उनकी मौत हो गई है. पुलिस द्वारा पिटाई से पति की मौत पर उन्होंने कहा कि नहीं वह थाने पर भी नहीं आए थे. पत्नी फतेहपुर गई थी उनकी माताजी की मौत हो गई थी, जो मौके पर बहू और बेटे थे उन्होंने बताया कि आपस में विवाद हुआ था. हमारे चाचा से झगड़ा हुआ था. उसमें गिर गए थे बाकी पोस्टमार्टम में जो आएगा, उसके हिसाब से जो सच्चाई होगी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


Hotel Levana Fire News: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Lucknow Hotel Fire: लखनऊ में भीषण आग के बाद सिविल अस्पताल में 7 लोग अभी तक भर्ती, 2 की मौत