Kaushambi News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर डूबने लगा जिसके बाद उसे बचाने के लिए महिला बहादुरी का परिचय देते हुए तालाब में कूद गई जहां दोनों की मौत हो गई.


आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया. हालांकि पुलिस ने दोनों को अस्पताल भी भिजवाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला एवं किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


क्या है पूरा मामला?


कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के मौलाना आजाद नगर निवासी शहबाज  मोहल्ले के तमाम बच्चों के साथ पड़ोस के ही तालाब में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान अचानक शहबाज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. मदद के लिए उसने गुहार लगाई तो पड़ोस की महिला शाहीन बहादुरी का परिचय देते हुए तालाब में कूद गई. महिला ने बच्चे का हाथ पकड़ कर बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन वह भी बच्चे के साथ गहरे पानी में डूबने लगी. देखते ही देखते दोनों तालाब में समा जाए, जिससे उनकी मौत हो गई.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...


शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


अन्य बच्चों ने उनके घरों में जाकर घटना की जानकारी दी तो परिजन चीखते चिल्लाते तालाब किनारे पहुंच गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.उनकी मौत से परिजनों को कोहराम मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक बच्चा तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगा था. उसे बचाने के लिए महिला भी कूद गई थी. दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भर्ती को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कहीं देर न हो जाए...