Kaushambi News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) में नेशनल हाईवे में बेकाबू टैंकर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सभी लोग कड़ा धाम गंगा स्नान और माता शीतला का दर्शन करने जा रहे थे. हादसे के बाद चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हालत गंभीर देख घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. हादसे की खबर घायलों के परिजनों को दे दी गई.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फतेहपुर के कोर्रा सादात निवासी संजीत अपने निजी ट्रैक्टर से गांव के लगभग 30 लोगों के साथ शुक्रवार शाम को कड़ा धाम गंगा स्नान और माता शीतला का दर्शन करने के लिए जा रहे थे. रात तकरीबन 9 बजे जैसे ही ट्रैक्टर सैनी कोतवाली के नेशनल हाईवे स्थित अझुवा के पास पहुंचा.तभी पीछे से आ रहे बेकाबू टैंकर ने ट्राली में टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्राली पलटते ही चीख पुकार मच गई.


सभी घायलों को अस्पताल भेजा 
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. दुर्घटना की खबर सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर कोतवाल भुवनेश चौबे फोर्स के साथ पहुंच गए. हादसे में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सिराथू सीएचसी भेजा. 11 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंझनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. सिराथू सीएचसी के इमरजेंसी चिकित्सक अवचित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे सीएचसी में लगभग 10 से 12 लोग आए हैं. इनमे 11 लोगों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है.14 साल के एक बच्चे का इलाज चल रहा है.


ये भी पढे़ं:-


Badkot News: उत्तराखंड के बड़कोट में बड़ा हादसा, यमुना में गिरी कार, एक की हालत गंभीर, एक नदी में बहा


UP Politics: अखिलेश यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, अब केशव प्रसाद मौर्य ने यूं किया पलटवार