Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर घटना की छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी आशुतोष केसरवानी का पड़ोस के एक दबंग से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आशुतोष का आरोप है कि पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ उसके घर के सामने पहुंच कर गाली गलौज शुरू किया. आशुतोष और उसके परिजनों ने जब विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. काफी देर तक दबंग पीड़ित परिजनों पर कहर बरपाते रहे. जिसमें परिवार के कई सदस्य घायल हो गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित परिजनों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया. आशुतोष की तहरीर लेकर पीड़ितों का मेडिकल कराया जा रहा है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस को निर्देशित किया गया है कि यह वीडियो किस हल्के एवं किस चौकी क्षेत्र का है. मामले की जांच कर लें यदि प्रकरण सच है तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें:-
Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे