Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी की एक महिला का सरेराह दबंगई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी है. बताया जा रहा है कि इस महिला ने पहले अधेड़ पर चेन स्नैचिंग का आरोप लगाया और फिर गाली गलौज करत हुए उसके गले में गमछा फंसाकर एक किलोमीटर तक खींच कर ले गई. जिला अस्पताल से अधेड़ को खींचते हुए महिला मंझनपुर कोतवाली तक ले आई. रास्ते में पुलिस के जवानों ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी. महिला की दबंगई के सामने नतमस्तक अधेड़ सरे बाजार खुद का तमाशा बनते देख रहा.


जानकारी के मुताबिक, महिला ने कोतवाली पहुंचकर काफी देर तक हंगामा खड़ा किया. इस मामले में पुलिसकर्मियों ने पहले प्रत्यक्षदर्शियों की बात सुनी और फिर दोनों पक्षों को सुलह समझौते की सलाह दी. हालांकि, काफी मान मनौव्वल के बाद भी महिला समझौते के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौट गए.


यह भी पढ़ें: UP Politics: चंदौली पहुंची ओपी राजभर की सावधान यात्रा, बोले- 'हम लड़ रहे हैं पिछड़े और दलितों की लड़ाई'


पत्नी का इलाज कराने आया था राम आधार
बताया जा रहा है कि मंझनपुर कोतवाली इलाके की एक महिला जिला अस्पताल आई थी. अस्पताल में ही पश्चिमशरीरा थाना इलाके के रहने वाले पूरब शरीरा गांव निवासी राम आधार भी अपनी पत्नी के इलाज के लिए वहां आया था. महिला ने चेन स्नैचिंग का आरोप लगाते हुए राम आधार का कॉलर पकड़ लिया और फिर अस्पताल परिसर में ही उसे पीटना शुरू कर दिया. हंगामा होता देख वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. अस्पताल में मौजूद तमाम लोगों ने महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने को राजी नहीं थी. इसके बाद महिला ने राम आधार की गर्दन में गमछा डाला और फिर उसे जिला अस्पताल से लगभग एक किलोमीटर तक खींचते हुए मंझनपुर कोतवाली लेकर पहुंची.


इतना ही नहीं, मंझनपुर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भी महिला को ऐसा न करने के लिए कहा. हालांकि, महिला ने उनकी भी नहीं सुनी और अधेड़ से गाली गलौज करते हुए चलती रही. तमाशा देखने के लिए दोनों के पीछे-पीछे तमाशबीनों की भी लंबी कतार लगी रही. मंझनपुर कोतवाली पहुंचने के बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अधेड़ का कॉलर पकड़कर उसे गालियां देती चली गई. 


काफी देर बाद समझौते के लिए तैयार हुई महिला
महिला ने कोतवाली में अधेड़ पर सोने की चैन छीनने का आरोप लगाया है. हंगामे की जानकारी मिलते ही कोतवाल भी कार्यालय से बाहर निकल आए. उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी और फिर दोनों को समझाने बुझाने लगे. इंस्पेक्टर ने प्रत्यक्षदर्शियों की बात सुनीं, तो दोनों पक्षों को आपस में सुलह करने की सलाह दी. काफी समय बाद जाकर महिला समझौते के लिए राजी हुई और फिर अपने घर के लिए रवाना हो गई. 


सरेराह दबंगई का यह वीडियो किसी तमाशबीन ने बना लिया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार दोबारा जांच करने में जुट गई है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच के लिए कोतवाल को निर्देशित कर दिया गया है. जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.