Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बोरे में एक महिला की जली हुई लाश मिली. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के अनुसार, शव पूरी तरह से जला होने के कारण मृतका की सही उम्र का पता नहीं चल पा रहा है. साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. इसी के साथ पुलिस मामले में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला आखिर कौन है और कहां कि रहने वाली है.


क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, ग्रामीणों से मिली सूचना पर संदीपन घाट थाना पुलिस शनिवार सुबह नरवर पट्टी और बदनपुर गांव के बीच पहुंची, जहां सड़क किनारे रखे प्लास्टिक के एक बोरे से महिला की जली हुई लाश बरामद की गई. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है.


समर बहादुर सिंह ने कहा कि पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ की पुलिस से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है कि वहां किसी महिला की गुमशुदगी का मामला तो नहीं दर्ज कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के अनुसार, शव पूरी तरह से जला होने के कारण मृतका की सही उम्र का पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Rampur News: 'बीजेपी छोड़ दो नहीं तो बम से उड़ा देंगे', सांसद घनश्याम लोधी को लश्कर-ए-खालसा ने दी धमकी