कौशांबी: चौथे चरण के मतदान के लिए आज होगा नामांकन, बिना मास्क पहने नहीं भरने दिया जाएगा उम्मीदवारों को पर्चा
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए कौशांबी में आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिला पंचायत सहित आठों ब्लॉक में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी नामंकन प्रक्रिया.
![कौशांबी: चौथे चरण के मतदान के लिए आज होगा नामांकन, बिना मास्क पहने नहीं भरने दिया जाएगा उम्मीदवारों को पर्चा Kaushambi Nominations will held today for the fourth phase of voting ann कौशांबी: चौथे चरण के मतदान के लिए आज होगा नामांकन, बिना मास्क पहने नहीं भरने दिया जाएगा उम्मीदवारों को पर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/441a2dccabc8e8ac1ecfa83f89abdf35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में चौथे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिला पंचायत सहित आठों ब्लॉक में सुबह 8 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह शाम 5 बजे तक चलेगी.
नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए खास व्यवस्थाएं की गई है. सभी ब्लॉकों को बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसके अलावा बैरियर भी लगा दिया गया है. नामांकन के लिए उम्मीदवार सहित 3 से अधिक लोगों को आने की कोई इजाजत नहीं है.
बिना मास्क पहने नहीं दाखिल किया जाने दिया जाएगा नामंकन पत्र- जिला प्रशासन
जिला प्रशासन का दावा है कि यदि बगैर मास्क के कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेगा तो उसका पर्चा नहीं लिया जाएगा. डीएम, एसपी एवं एसडीएम सहित अन्य अफसर दिन भर नामंकन स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते रहे. पंचायत चुनाव का विशेष महत्व होता है क्योंकि इसी चुनाव के बाद लोग आगे की राजनीति में कदम बढ़ाते हैं.
कोरोना नियमों का पालन करते हुए होगी नामंकन प्रक्रिया- जिला प्रशासन
ऐसे में भीड़ बढ़ने की उम्मीद ज्यादा दिख रही है. जिला प्रशासन का दावा है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए नामांकन करेंगे. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई जिला प्रशासन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार नामांकन करवाएगा. या फिर कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ेगी.
यह भी पढ़ें.
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 19 हजार से अधिक नए मामले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)