(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaushambi News: हत्या के बाद महिला के शव के साथ रेप करने वाले को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, जंगल में घेरकर दबोचा गया
Kaushambi News: पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर दोनों पैर में गोली मार दी. घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Kaushambi News: यूपी (Uttar Pradesh) के कौशांबी में पुलिस ने एक मुठभेड़ में महिला की हत्या के बाद रेप करने वाले फरार आरोपी के दोनों पैर में गोली मारकर घायल किया है. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लगभग 15 दिन पहले घर में घुसकर पहले महिला की गला रेतकर हत्या की थी. इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए रेप किया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन यह घायल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था.
पैर में मारी गई गोली
मुखबिर की सूचना पर पश्चिमशरीरा पुलिस ने सीओ के नेतृत्व कटरी के जंगलों में आरोपी की घेराबंदी कर दोनों पैर में गोली मार दी. उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ. घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या थी घटना
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गांव में पीड़िता 25-26 मार्च की रात भोजन करने के बाद कमरे में सो रही थी. आधी रात के बाद चोरी की नीयत से तीन बदमाश छत के रास्ते कमरे पहुंच गए. तभी उनकी नींद खुल गई तो उसने तीनों को पहचान लिया. तीनों शराब के नशे में धुत थे. आरोपी दीपक साहू निवासी बियावल थाना मऊ जनपद चित्रकूट और भोला पासी निवासी अमीना थाना पश्चिमशरीरा ने बताया कि मुस्ताक निवासी मौलानी थाना करारी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद रेप किया था
गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी बताया कि हत्या के बाद मुस्ताक ने महिला के साथ मृत अवस्था में रेप भी किया था. दीपक और भोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि घटना वाली रात से ही मुस्ताक फरार हो गया था. पश्चिमशरीरा पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपी मुस्ताक कटरी के जंगलों में छुपा हुआ है. वह यमुना के रास्ते होकर चित्रकूट भागने की फिराक में है.
पुलिस पर फायर कर दिया
पश्चिमशरीरा इंस्पेक्टर रोशन लाल ने मंझनपुर क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह को मामले की जानकारी दी. सीओ ने फौरन पुलिस के साथ कटरी के जंगलों में पहुंचकर घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा. ऐसे में उसने पुलिस पर फायर कर दिया.
तमंचा बरामद
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के दोनों पैर में गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ. पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मुठभेड़ की घटना से बदमाशों में हड़कंप मच गया है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गांव में लगभग 15 दिन पहले महिला की 3 लोगों ने गला रेतकर हत्या की थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि घटना का मुख्य आरोपी मुस्ताक फरार था. आज पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया. उसने महिला की गला रेतकर हत्या की थी इसके बाद महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम देकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी.