Kaushambi: बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक के दो आरोपियों की 37 लाख की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
UP News: कौशांबी पुलिस ने महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी दस्तावेज से लोन पाने का दबाव बना रहे आरोपियों की बात मानने से मैनेजर ने इंकार कर दिया था.
Kaushambi Acid Attack: कौशांबी में महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक के मुख्य आरोपी सहित दो लोगों की 37 लाख से अधिक की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की. डीएम सुजीत कुमार के आदेश पर चायल तहसीलदार ने सरायअकिल और चरवा पुलिस की मदद से गांव में धारा 14 (1) की कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया. एसिड अटैक की घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कुर्की की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है. कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चरवा थाना अंतर्गत एसिड अटैक का 2022 में प्रकरण आया था. महिला पर एसिड अटैक के मामले में कुल आठ आरोपी थे.
गैंगस्टर एक्ट के तहत एसिड अटैक मामले में कार्रवाई
मामले में चार्जशीट लगाने के बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया गया है. मोहम्मद आजम के पास 30 लाख रुपए का बाग और जमीन है. उसके एक अन्य सहयोगी की ब्रेजा कार और पल्सर बाइक है. कुल 37 लाख 12 हजार की कुर्की की गई है. मामले में अन्य अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर बहुत जल्द अदालत से सजा दिलाएंगे. चरवा क्षेत्र के सैयदसरावा निवासी मोहम्मद आजम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद आबाद पर गैंग बनाकर इलाके में लूट, छिनतई और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
आरोपी 2022 में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर विद्या सोनकर पर लोन दिलाने का दबाव बना रहा था. इंकार करने पर आजम ने साथियों के साथ मिलकर महिला बैंक मैनेजर पर 8 अगस्त को सुबह 10 बजे एसिड डाल दिया. एसिड अटैक की घटना में बैंक मैनेजर विद्या सोनकर बुरी तरह झुलस गईं. पुलिस ने आजम समेत गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मद औसाफ निवासी सैयदसरावा, दिलीप कुमार, मान सिंह, धर्मेंद्र, विनोद कुमार, संतलाल, रामचंद्र, लोकेश पासी को आरोपी बनाया गया था. घटना की विवेचना कर चरवा थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी.
आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद धारा 14 (1) की सिफारिश डीएम से की गई. डीएम का आदेश पाकर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अवसाफ और आजम पर धारा 14 (1) की कार्रवाई की गई. चायल तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने शुक्रवार को फोर्स के साथ गांव पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की. कार्रवाई से पहले संयुक्त टीम ने गांव में पहुंचकर मुनादी कराई.
मुनादी कराकर 37 लाख की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क
मुनादी के बाद गैंगस्टर में नामित आजम का एक बाग और जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगाया गया. संपत्ति की अनुमानित कीमत 29 लाख 57 हजार रुपए है. इसके अलावा औसाफ की 7 लाख 15 हजार की एक अदद ब्रेजा कार और 40 हजार कीमत की एक पल्सर बाइक को जब्त कर मालखाने में जमा करा दिया. कुल मिलाकर 37 लाख 12 हजार रुपए की कुर्की की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.