Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में करारी थाना क्षेत्र में 24 घंटे पहले गेस्ट हाउस मालिक के घर से 14 लाख के जेवर समेत लाखों की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी चोरी की पूरी वारदात को एक ही आरोपी ने अंजाम दिया था. पुलिस और एसओजी टीम को सीसीटीवी फुटेज के जरिए सफलता मिली है. इसके साथ ही महेवाघाट पुलिस ने दो महीने पहले इनकम टैक्स अफसर के घर हुई चोरी का भी खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 5 को गिरफ्तार किया है.



दरअसल करारी थाना क्षेत्र में हजरतगंज निवासी शोएब परिवार के साथ जियारत करने के लिए 26 मई को देवा शरीफ गए थे. घर में ताला लगा था. इसका फायदा चोर ने उठाया. 27-28 मई की रात चोर घर के भीतर घुस गया और अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के लगभग 14 लाख का जेवर और एक लाख 5 हजार पार कर दिया. सुबह जब परिवार के लोग वापस घर आए तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. भीतर अलमारी का ताला एवं लॉकर का भी ताला टूटा था. उसमें से सारे जेवरात गायब थे. 


सीसीटीवी से मिला चोर का सुराग


घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. इसी दौरान पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला तो एक युवक घर के भीतर जाते और आते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी चोर मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटना को कबूल कर लिया. 


रेकी कर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम


इसके साथ ही पुलिस ने करीब दो महीने पहले महेवाघाट थाना क्षेत्र के निखोदा गांव में हुई चोरी का भी खुलासा कर दिया है. ये चोरी 28-29 मार्च की रात को यहां रहने वाले इनकम टैक्स अफसर दिनेश नारायण मिश्रा और पड़ोसी दलजीत सिंह के घर हुई थी. चोरों ने यहां से 14 लाख के सोने चांदी के जेवर एवं लगभग एक लाख पांच सौ रुपये नकदी पार कर दिया था. पुलिस को इस मामले में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था. पुलिस ने इस मामले में  भवनसूरी निवासी शिवकुमार, अजरौली के खजांची, इंद्राणी एवं शोभा देवी को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में शामिल दोनों महिलाएं पहले ऐसे घरों की रेकी करती थी, जहां ताला लगा होता था. फिर रात में उनके घर के पुरुष सदस्य चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने को तैयार है. 


गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, हाल ही में महेवाघाट, मंझनपुर और करारी में चोरी की घटनाएं हुई थी. इनके खुलासे के लिए थाने के अलावा हमारी एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई थी. इन टीमों ने बड़ा परिश्रम किया और दो अलग-अलग गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें 2 महिलाएं भी हैं. इनके कब्जे से चोरी की गई संपत्ति में से 30 लाख के सोने चांदी के जेवर एवं एक लाख पांच हजार नगदी बरामद किया गया है. इनके विरुद्ध जो अभियोग पंजीकृत है। बहुत जल्दी चार्ज शीट लगाकर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Azamgarh News: आजमगढ़ धर्मांतरण मामले में कोर्ट ने सभी 18 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा, लालच देकर बरगलाने का आरोप