Kaushambi News: राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवी का फरार भाई कोर्ट में करने वाला था सरेंडर, पुलिस ने पहले ही किया गिरफ्तार
Kaushambi Police: पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल वली के खिलाफ सरायअकिल थाना में धारा 307 सहित अपने भाई अब्दुल कवी को शरण देने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
Kaushambi News: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में 18 साल पहले बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी अब्दुल कवी के फरार भाई को पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. फरार अब्दुल कवी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के दौरान पुलिस को उसके भाइयों सहित परिवार के अन्य सदस्यों के घर में भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए थे. पुलिस ने अब्दुल कवी के भाइयों सहित 11 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि दबाव बनने पर अब्दुल कवी ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. लेकिन अब्दुल वली फरार ही चल रहा था.
पुलिस ने अब्दुल वली पर 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. हाल ही में माफिया अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद अब्दुल वली खौफजदा हो गया था. उसे भी हत्या या फिर एनकाउंटर का खौफ सताने लगा था. ऐसे में उसने कौशांबी की जिला अदालत में सरेंडर करने की कोशिश की. उसके वकील भी सरेंडर का कागजात बनाकर तैयार थे, लेकिन सरायअकिल पुलिस को मुखबिर से अब्दुल वली के कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना मिली. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया.
पुलिस ने आरोपी अब्दुल वली को किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने मामले की जानकारी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को दी. कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया. इसके अलावा अब्दुल वली के गांव भखन्दा से कोर्ट तक पुलिस का पहरा लगा दिया गया. पुलिस के कड़े पहरे से अब्दुल वली खुद को बचा नहीं सका. सरायअकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल वली को पुलिस सीधे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पास पहुंची. एसपी ने वली से पूछताछ की. इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा निवासी अब्दुल वली के खिलाफ सरायअकिल थाना में ही 307 सहित अपने भाई अब्दुल कवी को शरण देने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. यह आज सरेंडर करने के लिए आया हुआ था सटीक सूचना के आधार पर हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. इसमे पूर्व से ही मुकदमा पंजीकृत है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-