Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी में मंझनपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 79 किलो गांजा भी बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


मुखबिर से मिली थी सूचना
यूपी एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कौशाम्बी में बाहर से गांजा की खेप आ रही है और उसकी सप्लाई कौशाम्बी के अलावा प्रयागराज एवं चित्रकूट जनपद में की जा रही है. मुखबिर ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार से तस्कर लगभग 79 किलो गांजा मध्य प्रदेश के विजयवाड़ा से लेकर आ रहे है. इस सूचना पर एसटीएफ ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. एएसपी के निर्देश पर कौशाम्बी की एसओजी टीम ने मंझनपुर पुलिस के साथ एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से ओसा चौराहे के पास चेकिंग लगा दी. चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी. तीनों टीमों ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और कार की भीतर बैठे तीन लोगों को बाहर निकाला. कार तलाशी ली जिसमें चार बोरों में गांजा भरा हुआ मिला. 


UP Weather Forecast: यूपी में चढ़ते पारा से बढ़ेगी परेशानी, मंगलवार से भीषण गर्मी से होगा सामना


आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी बाजार का प्रमोद कुमार यादव, प्रयागराज के कर्नलगंज थाना अंतर्गत एलआईजी काटजू बाग की कॉलोनी निवासी शार्दुल विक्रम और प्रयागराज के ही बेली रोड निवासी अनिल कुमार सिंह है. तीनो लोग लंबे अरसे से गांजे की तस्करी करते हैं. गांजे को वह कौशाम्बी, चित्रकूट के अलावा प्रयागराज में भी सप्लाई करते हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
8 लाख रुपये का गांजा हुआ है बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कौशाम्बी में काफी दिनों से गांजा की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी, जिस पर एसटीएफ, एसओजी एवं कौशाम्बी पुलिस सक्रिय थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लगभग 79 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


UP Petrol Diesel Price: उत्तर प्रदेश के किन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ता Petrol-Diesel, यहां रेट लिस्ट करें चेक