Kaushambi News: यूपी के कौशांबी से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है जहां खाकी की हनक दिखाते हुए कोतवाल सुभाष चौरसिया ने सैनी चौराहे के पास पटरी पर फलों की दुकान लगाकर बैठे लोगों को भद्दी गालियां दी और उनका सामान उठाकर सड़क पर फेंक दिया. दुकानदारों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उन्होंने दोबारा पटरी लगाने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दी. इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकरण की जांच सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा को सौंप दी है. चर्चा है कि पुलिस महकमा अपने  इंस्पेक्टर को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है. 


सैनी कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर मुख्य चौराहा है. यहां से हाल ही के दिनों में अतिक्रमण हटाया गया है. अतिक्रमण की जद में तमाम फुटपाथिया दुकानदार आ गए थे, जिसके बाद उन्हें भी जेसीबी से हटा दिया गया. दुकाने बंद होने के बाद दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई थी, ऐसे में रोजी-रोटी चलाने के लिए कुछ फल विक्रेताओं ने चौराहे के पास पटरी पर ही फल की दुकान लगा ली.


कोतवाल ने सड़क पर फेंके फल


21 जुलाई को कोतवाल सैनी के कोतवाल सुभाष चौरसिया पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने पहले तो दुकानदारों के साथ गाली गलौज किया और फिर खुद ही फल विक्रेताओं की टोकरियों एवं फलों को उठाकर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने उनसे कुछ समय की मोहलत भी मांगी लेकिन उन्हें दुकानदारों पर तरस नहीं आया और वो अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें गालियां देने लगे और धमकी की दी अगर फिर से यहां फलों की दुकान लगाई तो वो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसा देगा. 


वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप


वर्दी के रौब के आगे दूसरे लोग भी मूकदर्शक बने रहे. फल विक्रेताओं ने किसी तरह अपने फलों को उठाया और मायूस होकर घर लौट गए. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लिया प्रकरण की जांच सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा को सौंप दी है. 


सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो का संज्ञान लिया गया है. उसकी जांच मेरे द्वारा की जा रही है पहले भी जो सैनी चौराहा है वहां पर जाम की समस्या होती थी और अतिक्रमण भी हो रहा है. पहले भी वहां लोगों को समझाया गया था कि शासन का निर्देश है कि अतिक्रमण हटाया जाए, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी मेरे द्वारा जांच की जा रही है जो भी तथ्य होगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी के सर्वे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- 'हिन्दू मंदिरों की भी हो जांच, बौद्ध मठों को तोड़कर बने'