Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी में शराब के नशे में धुत एक पिता ने मामूली विवाद में फावड़े से काटकर अपने बेटे की हत्या कर दी. हत्यारे पिता ने अपनी पत्नी को भी फावड़े से काटकर घायल कर दिया. मरणासन्न हालत में पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


महिला की हालत गंभीर
घायल महिला को इलाज के लिए प्रयागराज (Prayagraj) के एसआरएन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना फावड़ा बरामद कर लिया है.


UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


मामूली विवाद हुआ था
पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटाहुला निवासी संदीप पासी मेहनत मजदूरी करता था. संदीप का पिता देवी लाल शराब पीने का आदी है. शराब के नशे में धुत होकर आए दिन परिजनों से लड़ाई झगड़ा करता है. बीतीरात को भी संदीप और उसके पिता के बीच मामूली विवाद हुआ था. हालांकि परिजनों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था. इसके बाद सभी लोग सो गए. 


मौके से फरार हो गया
आधी रात के बाद तकरीबन 3 बजे नशे में धुत देवी लाल फावड़ा लेकर संदीप के पास पहुंचा और सिर, चेहरे पर प्रहार कर संदीप को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद देवीलाल ने अपनी पत्नी शकुंतला को भी फावड़े से मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया. महिला की चीख पुकार सुन परिजनों की नींद खुली तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. 


तलाश की जा रही
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस फावड़ा बरामद कर छानबीन में जुट गई. आरोपी की भी तलाश की जा रही है. 


एसपी ने क्या बताया
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटाहुला गांव में एक पिता द्वारा अपने बेटे की फावड़े से काटकर हत्या और अपनी पत्नी को भी सिर पर फावड़ा मारकर घायल करने की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर चायल सीओ पिपरी पुलिस के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन शुरु कर दी. छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी पिता अपनी पत्नी के ऊपर चरित्र को लेकर शक करता था. जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. 


बेटा भी अपनी मां की तरफदारी करता था. इसी वजह से बीती रात को उसने पहले अपने बेटे की हत्या की. इसके बाद पत्नी को भी फावड़ा मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. 


UP Weather Forecast: यूपी में आज कहीं चलेगी लू तो कहीं छाए रहेंगे बादल, कल से इन जिलों में हो सकती है बारिश