Kaushambi Rain: कौशांबी में मूसलाधार बारिश से मंझनपुर नगर पालिका परिषद की नवनिर्मित दीवार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. दीवार ढहने से 76 भेड़ों की दबकर मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना के बाद डीएम, एडीएम भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर भेड़ों के शव को निकाला गया और मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया. भेड़ों की मौत से पशु पालकों को आर्थिक नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर चाहरदीवारी निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया है. मंझनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत गांधी नगर मोहल्ला निवासी रमेश पाल, सुनील पाल एवं दो अन्य भेड़ पालन कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.
नगर पालिका परिषद की दीवार भ्रष्टाचार की भेंट
रोजाना की तरह मंगलवार की शाम भेड़ों को चराने के बाद घर वापसी में तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचाने के लिए पशु पालकों ने भेड़ों को नवनिर्मित दीवार से सटे रोक दिया. मंझनपुर नगर पालिका की हाल ही में दीवार बनी थी. चहारदीवारी निर्माण में नगर पालिका के जिम्मेदारों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा था. भ्रष्टाचार की नवनिर्मित दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. दीवार के मलबे में लगभग 200 भेड़ें दब गईं. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
नवनिर्मित दीवार भारी बारिश में भरभराकर गिरी
आनन फानन मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाने का काम शुरू किया गया. डीएम सुजीत कुमार के अनुसार मलबे में दबकर 76 भेड़ों की मौत हुई है. पशु पालकों ने बताया कि मलबे में 200 भेड़ें दबी थीं. 150 भेड़ों की मौत हो हुई है. उमेश पाल ने बताया कि 15 दिन पहले दीवार को नगर पालिका ने ठेकेदार से बनवाया था. दीवार में आरसीसी का पिलर न बनवाकर ईंट का मामूली पिलर बनवाया गया.
दीवार बेहद ही कमजोर बनाई गई थी. हल्की सी बारिश में ही भर भराकर दीवार गिर गई. हादसे में पशु पालकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि दीवार दो दिन पहले नहीं गिरी थी. वरना बड़ा हादसा हो जाता. इसी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया था. मैदान में लोगों की बड़ी संख्या मौजूद थी. डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि मंझनपुर दुर्गा देवी मंदिर के समीप नगर पालिका की निर्माणाधीन दीवार बनी थी.
Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
हादसे में चार पशु पालकों की 76 भेड़ों की हुई मौत
कल रात को अचानक दीवार गिर गई. हादसे में लगभग 76 भेड़ों की दबकर मौत हो गई. एडीएम, एसडीएम पुलिस एवं नगर पालिका के जिम्मेदार पहुंचे थे. जेसीबी के माध्यम से मृत भेड़ों का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. मृत भेड़ें 4 पशु पालकों की थी. प्रति भेड़ 4 हजार की दर से पशु पालकों को मुआवजा दिया जाएगा. चारदीवारी निर्माण में गड़बड़ी की भी जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.