UP News: यूपी के कौशांबी में दो वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 9 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया. रिश्तेदारों ने ही 20 लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था. पुलिस ने बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को दिया तो परिजनों ने राहत की सांस ली.


एसपी हेमराज मीना ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कल एक बच्चे के लापता होने की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को मिली थी. मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. शक के आधार पर अपह्त बच्चे के एक व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई एवं उसके साथी के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था और परिजनों से 20 लाख की फिरौती के लिए योजना बनाई थी. मुख्य आरोपी को जेल भेजकर पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई.


टॉफी के बहाने फुसलाकर किया बच्चे का अपहरण


मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव निवासी ध्यान सिंह यादव का 2 वर्षीय बेटा आरुष यादव कल शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था. परिवार के लोग घर के भीतर अपने काम में व्यस्त थे इसी दौरान ध्यान सिंह यादव का ममेरा भाई आशीष यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी गौहानी थाना करारी ने बच्चे को टॉफी खिलाने के बहाने अपने पास बुलाया और फिर उसे उसका अपहरण कर अपने भाई अजीत यादव एवं उसके दोस्त को सौंप दिया.


परिवार ने तुरंत दी पुलिस को सूचना


काफी देर बाद जब परिजन घर के बाहर आए तो मासूम बच्चा लापता था. परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. इतना ही नहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. इस पर परिवार के लोग मंझनपुर कोतवाली गए और बच्चे की लापता होने की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की.


रिश्तेदारों ने ही किया था बच्चे का अपहरण


शक होने पर पुलिस ने ध्यान सिंह यादव के ममेरे भाई आशीष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई एवं भाई के साथी के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी. बच्चे को अगवा करने के बाद उसे सुनसान स्थान में रखना था. इसके बाद 20 लाख की फिरौती भी मांगने की योजना थी. पुलिस ने बच्चे को कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया. पुलिस को चकमा देकर अजीत एवं उसका साथी फरार हो गए.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद सीट पर दिलचस्प है मुकाबला, सपा उम्मीदवार रुपाली दीक्षित ने कही ये बात


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता