Kaushambi News: पहले शख्स को पैसों का लालच देकर धर्म बदलने का बनाया दबाव, न मानने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी फरार
Kaushambi Police: एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम सरीरा में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसको कुछ लोगों ने जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का प्रयास किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में धर्मांतरण के लिए जबरन दबाव बनाने पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. धर्मांतरण के लिए युवक को एक लाख का लालच दिया गया था. इतना ही नहीं घर से भूत प्रेत और बुरी आत्माओं के भाग जाने का भी दावा किया गया था. धर्मांतरण कराने के लिए युवक को सत्संग में भी बुलाया गया था. युवक ने सत्संग में पहुंचने के बाद भी जब धर्मांतरण नहीं किया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई. इसके अलावा उसे रास्ते में रोककर जबरन धर्मांतरण का करने का दबाव बनाया गया. धर्मांतरण न करने पर युवक को धमकी भी दी गई.
दबंगों की धमकी से परेशान युवक ने पश्चिम सरीरा थाने में जबरन हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने को लेकर फतेहपुर के एक मास्टमाइंड सहित दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की छानबीन भी शुरू कर दी हालांकि अभी तक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसावा निवासी नंदलाल सरोज मेहनत मजदूरी करता है. परिवार के कुछ लोग बीमारी से ग्रसित थे,जिनका इलाज भी चल रहा था. जिससे परिवार के लोग काफी परेशान थे हालांकि अब दवा कराने के बाद सब ठीक हो गए हैं. इसी बीच पश्चिमशरीरा गांव का संतलाल उसके घर पर आया और उसने कहा कि वह ईसाई धर्म का सत्संग चलाता है तुम लोग ईसाई धर्म अपना लो और सत्संग में शामिल हो जाओ. तब तुम लोगों के घर से भूत प्रेत और बुरी आत्माएं दूर हो जाएगी. सत्संग में परिवार सहित आने के लिए नंदलाल को एक हजार रुपए भी दिए गए. इतना ही नहीं ईसाई धर्म अपना लेने पर एक लाख रुपए और देने का प्रलोभन दिया गया.
पीड़ित नंदलाल ने बताया कि वह एक जून को सत्संग में शामिल होने के लिए पश्चिमशरीरा गांव पहुंच गया. सत्संग स्थल पर फतेहपुर के खागा निवासी मास्टरमाइंड रामचंद्र भी मौजूद था. दोनों लोगों ने मिलकर नंदलाल को जबरन ईसाई धर्म अपनाने की बात कही. इस पर नंदलाल ने कहा कि वह हिंदू धर्म को जानता है. इसके अलावा वह ईसाई धर्म को नहीं जानता और ना ही ईसाई धर्म को अपना पाएगा.आरोप है कि उसे गाली गलौज दी गई. साथ ही ने उसे थप्पड़ भी मारा गया.
जान से मारने की दे डाली धमकी
इसके अलावा भी धमकी दी गई कि ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे, तो गोली मार दी जाएगी. 24 जनवरी को एक बार फिर से संतलाल ने पुनवार गांव के पास रोककर जबरन नंदलाल को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन नंदलाल ने ईसाई धर्म अपनाने से मना किया तो फिर से उसे देख लेने की धमकी दी गई. नंदलाल ने पश्चिम शरीरा थाना पहुंचकर मास्टरमाइंड रामचंद्र और संतलाल के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम सरीरा में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसको कुछ लोगों ने जबरन ईसाई धर्म परिवर्तित कराने का प्रयास किया है. धर्म परिवर्तित ना करने पर उसके साथ गाली गलौज की गई है. इस प्रकरण में एक मुकदमा दर्ज किया गया है, जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि उन लोगों ने ऐसा क्यों किया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

