Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल भेज दिया है, लेकिन दोनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


हादसे की खबर जब परिजनों को हुई तो वह चीखते-चिल्लाते जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक चित्रकूट के एक ही गांव के रहने वाले थे. वह मंझनपुर के एआरटीओ कार्यालय किसी काम से आ रहे थे.


कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, चित्रकूट जनपद के लोहिया खुर्द गांव के रहने वाले फेमस सिंह और उमाशंकर सिंह मित्र थे. दोनों एक ही बाइक से शुक्रवार को किसी काम से एआरटीओ ऑफिस मंझनपुर आ रहे थे. अभी वह महेवाघाट थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के पास ही पहुंचे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों बाइक सहित सड़क पर गिरकर चीखने चिल्लाने लगे. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुन मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों ने महेवाघाट पुलिस को दी. 


सूचना पर पहुंची महेवाघाट पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों घायल युवकों की मौत हो गई. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नौजवान दो युवकों की मौत की ख़बर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. परिजन चीखते चिल्लाते जिला अस्पताल पहुंचे. महेवा घाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उनकी मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश