UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने सामने से आ रही ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दोनों ड्राइवर और क्लीनर की वाहन में ही फंसकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया. लगभग दो से तीन घंटे का लंबा वक्त तीनों शवों को वाहन से बाहर निकालने में लगा.


वहीं हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रेलर के चालक और क्लीनर राजस्थान के रहने वाले थे. ट्रक का ड्राइवर प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था. तीनों के परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई. परिजन रोते बिलखते कौशांबी के लिए रवाना हो गए.


कानपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था ट्रक


सैनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 स्थित गुलामीपुर गांव के समीप सुबह तकरीबन 7:00 बजे एक बालू लदा ओवरलोड ट्रक गलत दिशा से कानपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था. एक ट्रेलर राजस्थान से टाइल्स लादकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था. दोनों वाहनों की गुलामीपुर गांव के समीप ही आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जबरदस्त टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर एक दूसरे में फंस गए. हादसे में ट्रक चालक प्रतापगढ़ निवासी सबीहुल और ट्रेलर चालक जीतराम सैनी के साथ-साथ क्लीनर बबलू निवासी राजस्थान की दर्दनाक मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया.


पुलिस को बुलवानी पड़ी जेसीबी


दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर सैनी पुलिस पहुंची लेकिन भीषण हादसा देख पुलिस को बवाल की आशंका हुई तो उन्होंने कोखराज और कड़ाधाम पुलिस को भी मौके पर बुलाया. पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर जेसीबी बुलवाया. ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से दोनों वाहनों को काटकर तीनों की लाश को बाहर निकाला गया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिस को लाश निकालने में लगभग दो से तीन घंटे का लंबा वक्त लगा.


गाड़ी में बुरी तरीके से फंसी थी बॉडी


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे के गुलामीपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. बुरी तरह से लोग जख्मी हुए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वाहन में बॉडी बुरी तरीके से फंसी थी, जिसे कटवा कर बॉडी को बाहर निकाला गया था.


ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने बाइडेन को दिए ग्रीन डायमंड सहित कई गिफ्ट, अयोध्या के संतों ने बताया हर चीज का महत्व